Breaking News

आपसी भेदभाव और बुराई त्याग कर प्रदेश के विकास में सहभागी बनें - डॉ. मिश्र

राज्य            Oct 01, 2017


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

जनसम्पर्क, जल-संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने दतिया में रामलीला, चल समारोह एवं रावण दहन के कार्यक्रम में हिस्सा लिया। जनसम्पर्क मंत्री ने लोगों का आव्हान किया कि आपसी भेदभाव तथा बुराई त्याग कर प्रदेश के विकास में सहभागी बनें। डॉ. मिश्र ने इस अवसर पर नागरिकों को दशहरा पर्व की शुभकामनाएँ दी।

जनसम्पर्क मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने दशहरा समारोह के अवसर पर दतिया में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 428 हितग्राहियों को एक-एक लाख रुपए की राशि प्रदान की। इस मौके पर 11 हितग्राहियों को राशि वितरित कर योजना के द्वितीय चरण का शुभारंभ किया गया।

डॉ. नरोत्तम मिश्र ने दतिया जिले के सूखा प्रभावित ग्रामों का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान डॉ. मिश्र प्रभावित किसानों से भी मिले। उन्होंने प्रभावित किसानों को आश्वस्त किया कि किसी भी संकट की स्थिति में सरकार हर संभव मदद करेगी। किसानों ने समय पर पानी न बरसने के कारण उत्पन्न स्थिति से जनसंपर्क मंत्री को अवगत कराते हुए बताया कि खरीफ की फसल खराब हुई है।

जनसम्पर्क मंत्री ने किसानों से कहा कि फसलों का बीमा करायें तथा भावांतर भुगतान योजना में पंजीयन करवाएं। जनसंपर्क मंत्री ने किसानों को हर संभव मदद का भरोसा दिया।



इस खबर को शेयर करें


Comments