भोपाल स्टेशन पर इस साल नहीं होगी प्रभुकृपा: यात्री सुविधाओं के लिए नहीं मिलेगा बजट!

राज्य, राष्ट्रीय            Jan 29, 2017


84 प्रस्तावों में से लगभग 65 करोड़ रुपए के 12 प्रस्तावों को रेलवे बोर्ड ने दी हरी झंडी

प्रवेश गौतम।

शायद आपको यह जानकर कुछ अजीब लगे, लेकिन यह सच है कि रेलवे बोर्ड ने आगामी 1 फरवरी को पेश होने वाले रेल बजट में मध्यप्रदेश भोपाल स्टेशन को यात्री सुविधाओं देने के लिए किसी भी प्रस्ताव को स्वीकृति नहीं दी है। यानी भोपाल स्टेशन पर इस बार प्रभु कृपा नहीं होगी। रेलवे बोर्ड के एडिशनल मेंबरों (सदस्यों) द्वारा बजट आवंटन की बैठक में यह निर्णय लिया गया।

विश्वस्त सूत्रों के अनुसार, भोपाल रेल मंडल ने कुल 84 प्रस्ताव (20 करोड़ रुपए तक के) रेलवे बोर्ड को भेजे थे, इनमें से रेलवे बोर्ड ने लगभग 65 करोड़ रुपए के कुल 12 प्रस्तावों को हरी झंडी दी है। इनमें से केवल एक प्रस्ताव ही यात्री सुविधा की श्रेणी में मंजूर हुआ है, जिसमें कि बीना-भोपाल के बीच 7 छोटे स्टेशनों में फुट ओवर ब्रिज शमिल हैं।

पश्चिम मध्य रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि जो कार्य को बोर्ड की मीटिंग में मंजूरी मिली है वही बजट में शामिल होंगे।

गौरतलब है कि इस साल से रेल बजट को आम बजट में शामिल कर लिया गया है। अतः रेलवे का बजट भी आम बजट के साथ ही लोकसभा में पेश होगा।


रेलवे बोर्ड ने 1848 प्रस्तावों में से कुल 561 प्रस्तावों को ही किया मंजूर
प्राप्त जानकारी अनुसार, रेलवे बोर्ड ने इस वर्ष केवल उन्हीं कार्यों को बजट आवंटन करने का निर्णय लिया है जो कि पहले से ही स्वीकत हैं और इनका काम अभी चल रहा है। इसी के चलते रेलवे बोर्ड ने देश के सभी जोनल रेलवे एवं अन्य संस्थाओं से प्राप्त 1848 प्रस्तावों में से लगभग 3000 करोड़ रुपए के कुल 561 नए प्रस्ताव को ही मंजूर किया गया है।


पिछले बजट में मंजूर पश्चिम मध्य रेलवे के 11 प्रस्ताव हो सकते हैं कैंसिल
रेलवे बोर्ड की बैठक में यह निर्णय भी लिया गया कि पिछले बजट में स्वीकृत प्रस्तावों में से कुछ को निरस्त भी किया जा सकता है। ऐसे सभी प्रस्ताव जो कि पूर्व के बजट में स्वीकत हो चुके हैं लेकिन उनके ऐस्टिमेट रेलवे बोर्ड को नवंबर तक प्राप्त नही हुए हैं, ऐसे सभी प्रस्तावों को निरस्त किया जा सकता है। हालांकि बोर्ड ने सभी जोन को ऐसे प्रस्तावों के ऐस्टिमेट भेजने के लिए दिसंबर 2016 तक का समय दिया है। प्राप्त जानकारी अनुसार पश्चिम मध्य रेलवे के पूर्व के बजट में स्वीकत 11 प्रस्ताव हैं जिनका एस्टीमेट अभी तक नवंबर तक रेलवे बोर्ड नहीं पहुंचा है।

भोपाल रेल मंडल के कौन से कार्य हुए स्वीकत
इटारसी स्टेशन के पास ब्रिज (नं 803/1) से संबंधित - लगभग 10 करोड़ रुपए
इटारसी स्टेशन के पास ब्रिज (नं 811/1) से संबंधित - लगभग 6.80 करोड़ रुपए
खंडवा स्टेशन के पास ब्रिज (नं 722/1) से संबंधित - लगभग 3.60 करोड़ रुपए
खंडवा स्टेशन के पास ब्रिज (नं 717/1) से संबंधित - लगभग 3.90 करोड़ रुपए
रुठियाई स्टेशन के पास ब्रिज (नं 1245/1) से संबंधित - लगभग 4.10 करोड़ रुपए
निशातनुरा, हबीबगंज एवं इटारसी स्टेशन के यार्ड में एस्चेंज का कार्य - लगभग 3.50 करोड़ रुपए
बिजली के कार्य से संबंधित (दो कार्य) - लगभग 3.0 करोड़ रुपए
पिट लाइन बनाने हेतु - लगभग 10.50 करोड़ रुपए
इटारसी एवं निशातपुरा स्टेशन स्थ्ति पानी के ओवरहेड टैंक का निर्माण - लगभग 16.50 करोड़ रुपए
भोपाल मंडल के स्टाफ क्वार्टर में बिजली का कार्य - लगभग 1.25 करोड़ रुपए
बीना से भोपाल के बीच 7 छोटे स्टेशनों में फुट ओवर ब्रिज - लगभग 1.70 करोड़ रुपए

नहीं मिलेगी नई गाडी!
सूत्रों के मुताबिक, भोपाल से 6 नई गाडियां चलाने का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा गया था। किंतु अत्यधिक दबाव के चलते नई गाडी चलाने पर रेलवे बोर्ड ने असहमति प्रदान कर दी है। हालांकि इसका अंतिम निर्णय केंद्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभु लेंगे।

 

फेसबुक वॉल से।



इस खबर को शेयर करें


Comments