Breaking News

 मप्र में किसानों से हुआ मजाक, 4 रूपये 70 पैसे से 50 रूपये तक मिला फसल बीमा

राज्य            Sep 20, 2017


सीहोर से चंदन सिंह।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के गृह जिले में कर्ज का बोझ और मौसम की मार झेल रहे किसानों के साथ बीमा के नाम पर मजाक किया गया है। मामला जिला सहकारिता समिति तिलाडिय,डिमावर बाबरी तेह्सील रेहटी जिला का है। जहां किसानों को मात्र 4 रुपए 70 पैसे से लेकर 50 रुपए तक की बीमा राशि स्वीकृत हुई है, जबकि इसके बदले किसानों से हजारों रुपए का प्रीमियम जमा कराया है। चार खातों में 5500 रुपये का प्रीमियम जमा किया और बीमा आया 118 रुपये।

जिले के किसान उत्तम सिंह के दो एकड़ के खेत में सोयाबीन की पूरी फसल नष्ट हो गई थी। क्लेम के तौर पर उसे 17.46 रुपए मिले। लाला बाई की ग्राम में सबसे ज्यादा राशि 194 रूपए 24 पैसे मिली है। इसी प्रकार बादामी लाल को 4.70 रुपए बीमा दावे के तौर पर मिले। 22 एकड़ जमीन पर खड़ी सोयाबीन की फसल पूरी तरह चौपट होने पर 194 रुपए का क्लेम मिला। जबकि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ लेने के लिए उन्होंने 5,220 रुपए का प्रीमियम भरा था। इसी प्रकार उत्तम सिंह की खड़ी सोयाबीन की फसल भी पूरी तरह नष्ट हो गई। उन्होंने 1,342 का प्रीमियम भरा था और मिले मात्र 17 रुपए मंगलसिंह को 928 के प्रीमियम पर 34 रुपए का मुआवजा मिला। 

खास बात यह है कि सीहोर जिले के शेरपुर से ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फसल बीमा योजना की शुरुआत फरवरी 2016 में की थी। कार्यक्रम का आयोजन कर किसानों को जो सर्टिफिकेट बांटे गए, उन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के फोटो भी है। ग्राम रहटी, मिलाडिया में ऐसे एक नही अनेक उदाहरण सामने हैं, जिनमें इतनी कम राशि मिली है। अब किसानों के साथ ऐसा मजाक हो रहा है, जिससे किसान भी मायूस हो गए हैं| .....

किसान बदामी लाल निवासी डिमावार ने बताया कि मेरे पास 0216.भूमि रकबा है हमने 2015'16 प्रधनमन्त्री फसल बीमा योजना में 126 रुपये जिला सेवा सहकारिता समिति डिमावार में जमा किये थे सोयाबीन कि फसल बोई थी लेकिन बीमा कम्पनी ने फसल खरब का जो बीमे कि लिस्ट भेजी है। उसमें नंबर 1 पर मेरा नाम बदामीलाल मालवीय निवासी डिमावर तहसील रेहटी जिला सीहोर लिखा गया है। 

महेश भारी ने बताया कि राष्टीय मजदूर किसान संघ सीहोर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी पिछले वर्ष सीहोर जिले के शेख पूरा आये थे और वही से प्रधनमन्त्री फसल बीमा योजना कि शुरुआत कि थी और खेती को लाभ का धँधा बनने के लिए सेकडों योजनायें कागजों पर चल रही हे मुख्यमंत्री और प्रधनमन्त्री किसानों को लाभ नही दिलवा रहे हे आगर लाभ मिल रहा हे तो बीमा कम्पनियों को जो कि 168 किसानों का पीर्प्रैमीय्म .2लाखा से आधीक बेँको ने किसानों से वसूले लेकिन आज फसल खरब हुई तो बीमा कम्पनी ने 268'किसानों को बीमा राशि 9818रुपये दिए जा रहे हे जो कि सरकर और बीमा कम्पनी दोनो किसानों का शोषण कर रही हे

 



इस खबर को शेयर करें


Comments