उमरिया से सुरेंद्र त्रिपाठी।
मध्यप्रदेश के बांधवगढ़ टाइगर रिज़र्व में फिर एक बाघ शावक की मौत हो गई। घटना टाइगर रिज़र्व के कोर एरिया अंतर्गत कल्ल्वाह परिक्षेत्र की है जहाँ पर एक बाघिन के तीन माह पूर्व जन्मे दो शावकों में से एक शावक को नर बाघ ने मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि घटना आज सुबह की है।
उपसंचालक बांधवगढ़ टाइगर रिज़र्व के पी बांगर ने बताया कि बाघिन द्वारा किये गए शिकार को खाने को लेकर बाघ बाघिन में लड़ाई हुई और इस लड़ाई में बाघ शावक की मौत हो गई।
घटना की जानकरी के मिलने के बाद प्रबंधन ने मृत बाघ शावक का पोस्ट मार्टम कराकर उसके शव को जला दिया है। वहीं बाघ शावक नर था या मादा पर कहा गया कि पोस्ट मार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह बताया जा सकता है।
गौरतलब है कि बांधवगढ़ में एक माह के भीतर तीसरे बाघ की मौत हुई है जिससे टाइगर रिज़र्व प्रबंधन पर बाघों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं।
Comments