मल्हार मीडिया ब्यूरो।
अलीराजपुर। मध्य प्रदेश के अलीराजपुर जिले में कपास के खेत की सुरक्षा के मद्देनजर लगाए गए तारों में करंट फैलने से तीन लोगों की मौत हो गई। यह हादसा गुरुवार देर रात को हुआ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बरझर गांव में मांगलिया नाम के किसान ने अपने खेत में कपास लगाई थी, उसे जंगली जानवरों से बचाने के लिए उसने खेत के चारों ओर तार से फेसिंग की थी, इन तारों में करंट फैलने से मांगलिया और उसकी पत्नी मथुरी और पड़ोसी खेत के किसान राजू की मौत हो गई, सुबह खेत में तीनों के शव मिले।
चौहान के अनुसार, यह हादसा करंट लगने से हुआ है। तीनों की मौत की सूचना सुबह पुलिस को मिली। उनके शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। यह करंट कैसे फैला और तीनों की मौत कब हुई पुलिस इसकी जांच कर रही है।
Comments