Breaking News

भोपाल से डेयरी हटाने नीति बनेगी

राज्य            Aug 29, 2017


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के शहरी क्षेत्रों में स्थित डेयरियों को हटाने के लिए नीति बनाई जाएगी। भोपाल में डेयरी कारोबार से हजारों लोग जुड़े हुए हैं। शहर में डेयरियां अक्सर परेशानी का कारण बनती हैं, मगर सरकार के पास उनके विस्थापन की कोई नीति ही नहीं है। आधिकारिक तौर पर मंगलवार को दी गई जानकारी के मुताबिक, राज्य शासन द्वारा भोपाल के नगरीय क्षेत्र में स्थित डेयरियों को बाहर विस्थापित करने के लिए नीति निर्धारण तथा क्रियान्वयन के लिए समिति गठित की गई है।

इस समिति के तीन सदस्यों में प्रमुख सचिव पशुपालन, नगर विकास एवं आवास तथा प्रमुख सचिव, राजस्व होंगे। यह समिति नीति निर्धारण तथा क्रियान्वयन के लिए पशुपालन विभाग, ऊर्जा विभाग, राजस्व विभाग, वाणिज्यिक कर विभाग, वित्त विभाग, भोपाल नगर निगम के आयुक्त, भोपाल के जिलाधिकारी एवं डेयरी मालिकों से प्राप्त सुझावों एवं उनकी आपत्तियों पर चर्चा करेगी।



इस खबर को शेयर करें


Comments