मल्हार मीडिया भोपाल।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जन्मदिन मनाने के लिए भोपाल के बीजासन बस्ती पहुंचे जहां उन्होंने सफाई कर्मियों के साथ न केवल सफाई की बल्कि उनके साथ खाना भी खाया।
इस दौरान उन्होंनेलोगों को खाना भी परोसा।
यहां उन्होंने सफाईकर्मियों के लिए सफाई मित्र सेवा सम्मान निधि बनाकर उससे उनका सम्मान करने का ऐलान किया।
इस बीच दो बच्चों ने सीएम के अगल-बगल बैठकर खाना खाने की इच्छा जताई तो दोनों के साथ शिवराज ने बातें करते-करते भोजन किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को जन्मदिन की बधाई दी तो सीएम मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल से मुलाकात करने राजभवन भी पहुंचे। राज्यपाल ने मुलाकात के दौरान सीएम को जन्मदिन की बधाई दी।
वहीं, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने शुक्रवार को ऐलान किया था कि शिवराज सिंह चौहान के जन्मदिन पर होर्डिंग या बैनर नहीं लगाए जाएंगे बल्कि हर कार्यकर्ता वृक्षारोपण कर जन्मदिन मनाएगा। सीएम के साथ प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने स्मार्ट सिटी में पौधरोपण किया।
Comments