मल्हार मीडिया भोपाल।
आम आदमी पार्टी की आज 2 दिवसीय प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित गाँधी भवन में सम्पन्न हुई। जिसमें 2018 के विधान सभा चुनाव और 5 नवंबर की अरविंद केजरीवाल की शंखनाद रैली को लेकर कई महत्वपूर्ण बिन्दुओ पर चर्चा कर निर्णय लिए गए
भ्रष्टाचार, बिजली, पानी, किसानी और रोजगार के मुद्दे पर होगी 5 नवंबर की रैली
आगामी 5 नवंबर को अरविंद केजरीवाल भोपाल में शंखनाद रैली को संबोधित करेंगे। यह रैली मुख्यता भ्रष्टाचार, बिजली, पानी, किसानी और रोजगार के मुद्दे पर आयोजित की जाएगी। इसी मुद्दे पर प्रदेश संयोजक श्री आलोक अग्रवाल ने कहा कि मध्य प्रदेश में हर तरह भ्रष्टाचार का बोल बाला है। मंत्री से लेकर संतरी तक भ्रष्ट है। जनता पूर्णता भ्रष्टाचार से त्रस्त है और आम आदमी पार्टी इस रैली से भ्रष्ट शिवराज सरकार के खिलाफ शंखनाद करेगे।
उन्होंने यह भी कहा कि मध्य प्रदेश में बिजली को लेकर आम आदमी पार्टी ने 2 लाख करोड के घोटाले का खुलासा किया है। इन घोटाले को जानते हुए भी छुपाया जा रहा है जिसके कारण मध्य प्रदेश की बिजली सबसे महंगी है। आम आदमी पार्टी इस मद्दे पर जनता को संग्रहित करेगी और बिजली की लूट के खिलाफ शंखनाद करेगी।
पानी के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि पानी को लेकर प्रदेश के शहर गांव में त्राहि त्राहि है। कहि भी न पीने को जल मिल रहा है और न ही खेती के लिए पानी। आम आदमी पार्टी हर घर नल, हर खेत जल की मांग को इस रैली में उठाएगी।
किसानी के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी कर्ज़ माफी और स्वामीनाथ रिपोर्ट के अनुसार फसल दाम की मांग के साथ किसानों के बीच जाएगी और शंखनाद रैली में भी इस मांग को रखेगी।
मध्य प्रदेश में बेरोजगारी को लेकर युवा बेहद परेशान है। शिवराज सरकार रोजगार उपलब्ध कराने में पूर्णता असफल रहेगी। आम आदमी पार्टी रोजगार दो या भत्ता दो की मांग के साथ इस रैली में इस मुद्दे को उठाएगी।
Comments