Breaking News

मप्र में शासकीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 7 फीसदी का इजाफा

राज्य            Dec 27, 2016


मल्हार मीडिया।
मध्यप्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक में शासकीय सेवकों को 7 प्रतिशत महंगाई भत्ते से भुगतान की मंजूरी दी गई है। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई बैठक में आज ये मंजूरी दी गई। जनसंपर्क मंत्री और राज्य शासन के प्रवक्त्ता डॉ नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि शासकीय सेवकों के साथ ही पेंशनर्स, पंचायत राज संस्थाओं और स्थानीय निकायों में नियोजित अध्यापक संवर्ग और पंचायत ग्रामीण विकास विभाग के पंचायत सचिवों को देय महंगाई भत्ते/राहत की दर में दिनांक 1 जुलाई 2016 से 7 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। इस तरह अब 132 प्रतिशत महंगाई भत्ता देय होगा।



इस खबर को शेयर करें


Comments