Breaking News

बिना बिजली हजारों के बिल का करंट

राज्य            Feb 01, 2017


डिंडौरी से दीपक ताम्रकार।
मध्यप्रदेश के डिंडौरी जिले के जनपद क्षेत्र के मुरला पानी गांव के लोगों को इन दिनों बिजली विभाग बिना कनेक्शन के करंट दे रहा है।  हजारों का बिजली बिल दिए जाने से नाराज ग्रामीणों ने बिजली विभाग के मुख्यालय दफ्तर पहुचकर नारेबाजी की। ग्रामीणों का आरोप है कि गांव के लाइन मेन ने अगले माह से कम बिल आने को कहकर कई ग्रामीणों से 2000 रुपये से ज्यादा लेकर हजम कर गया लेकिन बिजली बिल इस माह भी कम नहीं आया। अब ऐसे में बिजली विभाग के दफ्तर पहुचे ग्रामीणों ने नारेबाजी कर बिजली बिल माफ करने को कहा पर अधिकारियों का कहना है कि अब तक उनके पास एसी कोई शिकायत ही नहीं आई है और आयेगी तो निश्चित ही कार्यवाही की जायेगी।

उम्र के बड़े पड़ाव को पार कर चुके इन आदिवासी ग्रामीणों को बिजली विभाग के द्वारा डी जा रही भारी भरकम बिल को पटाने की चिता सता रही है हाथों में लाठी का सहारा लिए ये बुजुर्ग सूना सिंह ने अपने गाव के लाइन मेन को अगले माह से कम बिजली बिल आये इसकी एवज में कटी फसल को बेच कर 2000 रु दिए लेकिन बिल कम नहीं हुआ। इस बात से हैरान बुजुर्ग ग्रामीण अपने अन्य लोगो के साथ बिजली विभाग पंहुचा।

वहीं गांव की सुकरती बाई का आरोप है कि उसके घर में तो अब तक बिजली का कनेक्शन तक नहीं हुआ उसके बाद भी विभाग उसे 8000 रु का बिल थमा दिया है जिसके चलते वह परेशान है। गाव के ही सुपल मरावी के घर न तो टीवी है और न ही फ्रिज फिर भी साल भर का बिजली बिल 8 हजार से जयादा आ गया है जिसके चलते उसकी भी परेशानी बढ़ गई है। लेकिन ऑफिस के बाहर हंगामा होने के बाद भी बिजली विभाग के अधिकारी शिकायत न आने की बात कह कर हैरत में डाल कर पलड़ा झाड रहे है। बिजली विभाग के कारस्तानी का यह कोई पहला मामला नहीं है। अब देखना होगा की मीडिया की दखल के बाद विभाग ग्रामीणों को क्या राहत देता है।



इस खबर को शेयर करें


Comments