Breaking News

क्रिकेट, किक्रेटर्स को लोकप्रिय बनाने में रेडियो कमेंटेटर्स का बड़ा योगदान लेकिन

स्पोर्टस            Oct 26, 2023


ओम प्रकाश।

आदरणीय विनीत गर्ग, सुरेश सरैया, जेपी नारायणन, प्रकाश वाकंड़कर, संजय बनर्जी, प्रभात कुमार गोस्वामी, कुलविंदर सिंह कंग, रवि चतुर्वेदी और सुशील दोषी समेत इधर के दर्जनों हिंदी/अंग्रेजी के रेडियो क्रिकेट कॉमेंटेटर्स को वर्षों से सुना है.

जिन हर्ष भोगले को वॉयस ऑफ क्रिकेट कहा जाता है उन्होंने क्रिकेट कॉमेंट्री की शुरुआत रेडियो से की.

साल 2003-4 में जब भारत की टीम पाकिस्तान दौरे पर थी तब हर्ष भोगले और राजीव सक्सेना आकाशवाणी के मुंबई स्टूडियो से रेडियो के लिए प्रोग्राम कर रहे थे. आज भी रेडियो के कई कॉमेंटेटर्स को लोग पूरी शिद्दत के साथ सुनते हैं.

क्रिकेट और क्रिकेटरों को लोकप्रिय बनाने में रेडियो कॉमेंटेटर्स बहुत बड़ा योगदान है. लेकिन पिछले कुछ वर्षों में रेडियो कॉमेंट्री की गुणवत्ता में  काफी गिरावट आई है.

पिछले साल नवंबर में हुई रेडियो कॉमेंटेटर्स की स्कीनिंग में ऐसे हिंदी/अंग्रेजी के कॉमेंटेटर को पैनल में शामिल किया है जिनकी कॉमेंट्री सुनकर आप सिर पीट लेंगे. कुछ ऐसा ही हाल स्टार स्पोर्ट्स के कॉमेंट्री पैनल में शामिल कॉमेंटेटर्स का भी है.

किसी भी स्पोर्ट्स चैनल की सफलता उसके कॉमेंट्री पैनल पर भी निर्भर करती है. हमारे यहां स्टार स्पोर्ट्स में कॉमेंटेटर बनने की पहली शर्त क्रिकेटर होना जरूरी है. उसे टूटी-फूटी हिंदी आती हो तो भी काम चल जाएगा. उदाहरण वीवीएस लक्ष्मण और रॉबिन उथप्पा.

स्टार स्पोर्ट्स के कॉमेंटेटर्स का साफ-सुथरे उच्चारण से कोई लेना देना नहीं है. उदाहरण मोहम्मद कैफ. रेडियो होता तो इन लोगों को आसपास नहीं भटकने देता. चाहे कितने बड़े क्रिकेटर हों.

वैसे भी एक अच्छा क्रिकेटर एक बढ़िया कॉमेंटेटर होगा यह जरूरी नहीं है. मैं पूरे दावे के साथ कहता हूं रेडियो कॉमेंटेटर टीवी कॉमेंटेटर की अपेक्षा कई गुना ज्यादा तैयारी करके आते हैं.

कुछ साल पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने चैनल 9 को प्रसारण अधिकार बेचने से मना कर दिया. तब बोर्ड ने चैनल 7 को प्रसारण अधिकार बेचे थे. ऐसा नहीं है कि चैनल 9 के पास पैसा नहीं था. कैरी पैकर का चैनल 9 क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को उतनी धनराशि आसानी से दे सकता था जितनी चैनल 7 ने दी थी.

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज रेडियो कॉमेंटेटर जिम मैक्सवेल का मानना था, 'चैनल 9 को प्रसारण अधिकार नहीं मिलने की वजह उसने वर्षों से अपनी कॉमेंट्री टीम रिफ्रेश नहीं की थी.

ऑस्ट्रेलिया में कई सालों से लोग चैनल 9 की घिसी-पिटी कॉमेंट्री सुनकर ऊब गए थे'.

क्रिकेट प्रसारण अधिकार खरीदने के बाद चैनल 7 ने जब अपना कॉमेंट्री पैनल बनाया तो बिल लॉरी जैसै कॉमेंटेटर का कॉमेंट्री करियर समाप्त हो गया. बिल लॉरी ऑस्ट्रेलिया के पहले वनडे कप्तान हैं.

विश्व कप 2023 के बाद स्टार स्पोर्ट्स भारत के मैचों का प्रसारण नहीं करेगा. क्योंकि उसके पास प्रसारण अधिकार नहीं है. सुनने में आया है उसका डिजिटल प्लैटफॉर्म डिज्नी+हॉट स्टार बिकने वाला है.

अब अगले कुछ साल तक स्पोर्ट्स18 भारत के मैचों का प्रसारण करेगा. देखना होगा स्पोर्ट्स18 स्टार स्पोर्ट्स के कॉमेंटेटर्स को जस की तस भर लेगा या फिर चैनल कॉमेंट्री टीम को रिफ्रेश करेगा.

 



इस खबर को शेयर करें


Comments