मल्हार मीडिया डेस्क।
भारत के युवा बॉक्सर निशांत देव पेरिस ओलंपिक में देश के लिए मेडल पक्का करने का मौका चूक गए। शनिवार 3 अगस्त देर रात निशांत 71 किलग्राम वर्ग में कार्टर फाइनल मैच खेलने उतरे।
इस मैच को जीतकर निशांत देश के लिए चौथा मेडल पक्का कर सकते थे लेकिन ऐसा हो नहीं सका। निशांत को मैक्सिको के मार्को वर्ड के हाथों 1-4 से हार मिली। निशांत की हार के बाद सोशल मीडिया पर फैंस भड़के हुए हैं। उनका कहना कि निशांत के साथ बेईमानी हुई है।
निशांत देव ने की थी अच्छी शुरुआत
निशांत देव ने मैच में अच्छी शुरुआत की थी। उन्होंने पहला राउंड अपने नाम किया था। इसके बाद दूसरे राउंड में भी मुकाबला बराबरी का रहा। निशांत दो राउंड के बाद 20-18 से आगे थे। इसके बाद हुआ तीसरा राउंड। तीसरा राउंड भी काफी रोमांचक रहा। दोनों लगातार अटैक कर रहे थे। निशांत और मार्को दोनों के पंच लैंड कर रहे थे।
निशांत को नहीं हो रहा था यकीन
मैच के बाद ऐसा लग रहा था कि निशांत यह बाउट जीत सकते हैं। मुकाबला कड़ा था। हालांकि जब परिणाम घोषित किया गया तो सब हैरान रह गए। निशांत बाउट 1-4 से हारे। फैंस को इस बात पर यकीन नहीं हो रहा था कि निशांत इतना करीबी मैच 1-4 से हारे।
मैच रैफरी पर लग चुके हैं आरोप
निशांत के मैच के जजों में विवादित एलिल गुरबानालियेव शामिल थे। एलिल अपने फैसलों को लेकर विवाद में रह चुके हैं। उनपर जानबूझकर गलत फैसला देने का आरोप लग चुका है।
साल 2021 की वर्ल्ड चैंपियनशिप के दौरान उनके फैसलों को लेकर उठे थे। इंटरनेशनल बॉक्सिंग एसोसिएशन ने एलिल को सेंसर किया था। हालांकि अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक एसोसिएशन आईबीए को मान्य नहीं करता है।
Comments