मल्हार मीडिया डेस्क।
भारतीय शूटर मनु भाकर पेरिस ओलिंपिक में 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट के फाइनल में पहुंच गई हैं। वे रविवार 28 जुलाई को दोपहर 3:30 बजे से इस इवेंट के फाइनल में मेडल के लिए निशाना लगाएंगी।
मनु ने क्वालिफिकेशन इवेंट में 600 में से 580 पॉइंट्स हासिल किए और 45 शूटर्स में तीसरे स्थान पर रहीं। इस इवेंट में दूसरी भारतीय शूटर रिद्म सांगवान फाइनल में नहीं पहुंच पाई। सांगवान 573 पॉइंट्स के साथ 15वें नंबर पर रही। टॉप-8 शूटर ने फाइनल के लिए क्वालिफाई किया है।
इससे पहले, चीन ने पेरिस ओलिंपिक-2024 का पहला गोल्ड जीता। चाइनीज टीम शूटिंग के 10 मीटर राइफल मिक्स्ड इवेंट में चैंपियन बनीं। रिपब्लिक ऑफ कोरिया दूसरे और कजाकिस्तान तीसरे स्थान पर रहा। कजाक टीम ने इन गेम्स का पहला मेडल अपने नाम किया।
इसी इवेंट में भारतीय जोड़ियां छठे और 12वें नंबर पर रहीं। भारत की टीम-2 रमिता (314.5) और अर्जुन (314.2) कुल 628.7 पॉइंट्स के साथ छठे स्थान पर रहे, जबकि टीम-1 में एलावेनिल (312.6) और संदीप (313.7) की जोड़ी कुल 626.3 अंकों के साथ 12वें नंबर पर रही।
10 मीटर एयर पिस्टल मेंस इवेंट में भारतीय निशानेबाज सरबजोत सिंह और अर्जुन सिंह चीमा फाइनल के लिए क्वालिफाई नहीं कर सके। सरबजोत 9वें और अर्जुन 18वें स्थान पर रहे।
पहले दिन के हाइलाइट्स
10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम इवेंट में भारत मेडल राउंड से चूका।
पेरिस ओलंपिक 2024 का पहला पदक कजाकिस्तान ने जीता।10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम इवेंट में कजाकिस्तान ने जर्मनी को 17-5 से हराकर कांस्य पदक हासिल किया। इस इवेंट को जीतकर चीन ने गेम्स का पहला गोल्ड मेडल जीता।
शूटिंग में सरबजोत और अर्जुन 10 मीटर मेंस एयर पिस्टल से बाहर हुए।
मनु भाकर 10 मीटर विमेंस एयर पिस्टल इवेंट के फाइनल में पहुंची।
विमेंस सिंगल में दुनिया की नंबर-1 टेनिस स्टार इगा स्वियातेक ने पहले दौर में रोमानिया की आई बेगु को 43 मिनट में 6-2 से हराया।
बैडमिंटन मेंस डबल्स में सात्विक-चिराग ने अपना पहला मैच जीता
भारतीय स्टार शटलर सात्विकसाईराज रेंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने पहले मैच में मेजबान फ्रांस के कोरवी और लबार को हराया। 47 मिनट चले इस मैच में सात्विक-चिराग ने शानदार खेल दिखाया। उन्होंने पहला गेम 21-17 और दूसरा गेम 21-14 से जीता।
टेबल टेनिस में हरमीत देसाई की जीत से शुरुआत
भारतीय मेंस सिंगल में टेबल टेनिस खिलाड़ी हरमीत देसाई ने अपने अभियान की शुरुआत जीत से की है। हरमीत का सामना जॉर्डन के जायद एबो यमन से हुआ। हरमीत मुकाबले में जायद एबो यमन को एकतरफा अंदाज में 4-0 से हराया। हरमीत ने 30 मिनट तक चले इस मुकाबले में 11-7, 11-9, 11-5, 11-5 से जीत दर्ज की। हरमीत इसके साथ ही राउंड ऑफ 64 में पहुंच गए हैं।
बैडमिंटन सिंगल्स में अपना पहला मैच जीते लक्ष्य सेन
बैडमिंटन मेंस सिंगल मुकाबले में लक्ष्य सेन ने गुआ के खिलाड़ी केविन कॉर्डों के खिलाफ पहला गेम 21-8 से जीत लिया। इसके बाद दूसरे गेम में एक समय वे 16-20 से पिछड़ रहे थे। इसके बाद 4 गेम पॉइंट बचाते हुए उन्होंने 22-20 से मैच में जीत दर्ज की।
मेंस हॉकी : ग्रेट ब्रिटेन और बेल्जियम जीते
मेंस हॉकी में डिफेंडिंग चैंपियन बेल्जियम और ग्रेट ब्रिटेन ने जीत से शुरुआत की है। बेल्जियम ने ग्रुप-बी में आयरलैंड को 2-0 से हराया। ग्रुप-ए में ग्रेट ब्रिटेन ने स्पेन को 4-0 से हराया।
टेनिस : इगा स्वियातेक सीधे सेटों में जीतीं, अल्करेज-जोकोविच का मैच जारी
विमेंस सिंगल में दुनिया की नंबर-1 टेनिस स्टार इगा स्वियातेक ने एकतरफा जीत हासिल की है। पोलिस स्टार ने पहले दौर में रोमानिया की आई बेगु को 43 मिनट में 6-2 से हराया। वहीं, मेंस सिंगल्स में सर्विया के नोवाक जोकोविच और स्पेन के कार्लोस अल्करेज का मैच चल रहा है।
शूटिंग : मनु तीसरे नंबर पर रहते हुए फाइनल में, रद्म बाहर
भारत की मनु भाकर 10 मीटर विमेंस एयर पिस्टल इवेंट के फाइनल में पहुंच गई हैं, जबकि रिद्म सांगवान 15वें स्थान तक ही पहुंच सकीं। रिद्म मेडल की रेस से बाहर हो गई हैं।
इस इवेंट के क्वालिफिकेशन इवेंट में मनु भाकर ने 580 अंक लेकर तीसरे नंबर पर रहते हुए फाइनल के लिए क्वालिफाई किया। हंगरी की वेरोनिका मेजर 582 अंके के साथ पहले, कोरिया की ओह ये जिन 582 अंक लेकर दूसरे स्थान पर रहीं।
टेनिस : बोपन्ना और बालाजी के मैच में बारिश के कारण देरी
भारत के अनुभवी खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और बालाजी के बीच के मैच में बारिश के कारण देरी हो रही है। मेंस डबल्स के पहले दौर में रोहन बोपन्ना एवं एन श्रीराम बालाजी की भारतीय जोड़ी को मेजबान फ्रांस के एडवर्ड रोजर-वैसलीन और फैबियन रेबौल से खेलना है।
शूटिंग: सरबजोत और अर्जुन 10 मीटर मेंस एयर पिस्टल से बाहर
भारतीय निशानेबाज सरबजोत सिंह और अर्जुन सिंह चीमा 10 मीटर मेंस एयर पिस्टर के क्वालिफिकेशन इवेंट से ही बाहर हो गए हैं। 6 सेट के क्वालिफाइंग इवेंट में सरबजीत 577 अंक के साथ 9वें स्थान पर रहे। वे थोड़े अंतर से फाइनल के लिए क्वालिफाई करने से चूक गए। अर्जुन सिंह चीमा 574 अंक के साथ 18वें स्थान पर रहे। बता दें कि इस इवेंट से टॉप-8 शूटर्स फाइनल में पहुंचे।
कजाकिस्तान के नाम पहला पदक
पेरिस ओलंपिक 2024 का पहला पदक कजाकिस्तान ने जीता है। 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम इवेंट में कजाकिस्तान ने जर्मनी को 17-5 से हराकर कांस्य पदक हासिल किया।
इस इवेंट को जीतकर चीन ने गेम्स का पहला गोल्ड मेडल जीत लिया।
मेडल राउंड के लिए चाइना, कोरिया, कजाकिस्तान और जर्मनी ने क्वालिफाई किया
10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम इवेंट के लिए टॉप-4 टीमों ने ही मेडल राउंड के लिए क्वालिफाई किया। इसमें पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना और रिपब्लिक ऑफ कोरिया के बीच गोल्ड मेडल मैच होगा। जबकि कजाकिस्तान और जर्मनी के बीच ब्रॉन्ज मेडल के लिए मुकाबला होगा।
10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम इवेंट में भारत मेडल राउंड से चूका
भारत 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम इवेंट के मेडल राउंड में पहुंचने से चूक गया। भारत की टीम-1 एलावेनिल (312.6) और संदीप (313.7) की जोड़ी कुल 626.3 अंकों के साथ 12वें नंबर पर रही जबकि टीम-2 रमिता (314.5) और अर्जुन (314.2) कुल 628.7 पॉइंट्स के साथ छठे स्थान पर रहे।
10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम क्वालिफिकेशन शुरू
10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम क्वालिफिकेशन शुरू हो चुका है। इसमें भारत की दो टीमें शामिल हैं। संदीप सिंह के साथ एलावेनिल वलारिवन और अर्जुन बाबूता के साथ रमिता जिंदल। सभी शूटर्स 10 शॉट्स की तीन सीरीज में निशाना लगाएगा। अंत में टॉप-4 टीमें मेडल राउंड में पहुंच जाएंगी। जिसमें पहले और दूसरे स्थान पर रहने वाली टीमें गोल्ड जबकि तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीमें ब्रॉन्ज मेडल के लिए खेलेंगी।
भारत के खिलाड़ी फिलहाल दो खेलों में प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं। रोवर बलराज पंवार मेंस सिंगल स्कल्स हीट 1 में और शूटर 10 मीटर मिक्स्ड टीम क्वालिफिकेशन राउंड में।
3 मेडल के लिए 4 भारतीय शूटर्स
भारत आज अपने अभियान का आगाज शूटिंग से करेंगा। यहां भारतीय निशानेबाज 10 मीटर एयर मिक्स्ड राइफल इवेंट में एक गोल्ड सहित 3 मेडल के लिए निशाना लगाएंगे।
इस कैटेगरी में 2 भारतीय जोड़ियां उतर रही हैं। इनमें युवा संदीप सिंह और अनुभवी एलावेनिल वालारिवन, अर्जुन बाबूता-रमिता जिंदल के नाम शामिल हैं। इस इवेंट का क्वालिफिकेशन राउंड दोपहर 12:30 बजे से होगा, जबकि मेडल इवेंट दोपहर 2:00 बजे से शुरू होंगे। साथ ही 10 मीटर एयर पिस्टर इवेंट के क्वालिफिकेशन इवेंट में सरबजीत सिंह और अर्जुन सिंह चीमा एक्शन में होंगे।
कुछ पॉइंट्स में भारत के अन्य इवेंट्स पर नजर
टेबल टेनिस : जॉर्डन के खिलाफ अभियान की शुरुआत करेंगे हरमीत देसाई भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी हरमीत देसाई मेंस सिंगल के प्रारंभिक दौर में यमन के जैद अबो यमन के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेंगे।
बैडमिंटन : लक्ष्य सेन का मैच केविन कॉर्डन से होगा बैडमिंटन के मेंस सिंगल में लक्ष्य सेन का मुकाबला ग्वाटेमाला के केविन कॉर्डन से होगा। वहीं, मेंस डबल्स में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी एवं चिराग शेट्टी की जोड़ी मेजबान देश के लुकास कोर्वी एवं रोनन लाबर का सामना करेगी। विमेंस डबल्स में अश्विनी पोनप्पा एवं तनीषा क्रास्टो की भारतीय जोड़ी कोरिया की किम सो येओंग एवं कोंग ही योंग से खेलेगी।
मुक्केबाजी: प्रीति पवार का सामना वियतनामी बॉक्सर से भिड़ेंगी विमेंस बॉक्सिंग के 54 KG वेट कैटेगरी के शुरुआती दौर में प्रीति पवार का मुकाबला वियतनाम थी किम अन्ह वो से होगा।
मेंस हॉकी: भारतीय टीम का मैच न्यूजीलैंड से होगा मेंस हॉकी के ग्रुप बी में भारतीय हॉकी टीम का मुकाबला न्यूजीलैंड से होगा।
टेनिस: बोपन्ना और बालाजी की जोड़ी पहला मैच खेलेगी टेनिस में मेंस डबल्स के पहले दौर में रोहन बोपन्ना एवं एन श्रीराम बालाजी की भारतीय जोड़ी मेजबान फ्रांस के एडवर्ड रोजर-वैसलीन और फैबियन रेबौल से खेलेगी।
Comments