मल्हार मीडिया डेस्क।
ओलंपिक 2024 के पहले दिन यानी कि 27 जुलाई को भारतीय एथलीटों ने शानदार खेल दिखाया। अब भारतीय एथलीट दूसरे दिन के खेल के लिए पूरी तरह से तैयार नजर आ रहे हैं।
आज भारत को अपने पहले मेडल की भी उम्मीद है। आज भारतीय एथलीट शूटिंग, बैडमिंटन, रोइंग, टेबल टेनिस, तैराकी, टेनिस, मुक्केबाजी और तीरंदाजी जैसे खेल में अपनी दावेदारी पेश करेंगे।
एचएस प्रणॉय ने जीता अपना ग्रुप मुकाबला
भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी एचएस प्रणॉय ने पुरुष सिंगल ग्रुप राउंड में जर्मनी के खिलाड़ी फेबियन रूथ को लगातार 2 सेट 21-18 और 21-12 से मात देने के साथ जीत से पेरिस ओलंपिक 2024 में शुरुआत की है।
बैडमिंटन में एचएस प्रणॉय का मुकाबला जारी
पेरिस ओलंपिक 2024 में पुरुष सिंगल बैडमिंटन ग्रुप मैच में एचएस प्रणॉय का मुकाबला जर्मनी के खिलाड़ी के साथ शुरू हो गया है।
सुमित नागल को मिली हार
टेनिस में भी भारत के लिए अच्छी खबर नहीं है। सुमित नागल मेन्स सिंगल्स के पहले राउंड में हार गए हैं। सुमित को मेजबान देश के खिलाड़ी कॉरेंटिन माउटेट (वर्ल्ड रैंकिंग- 68) के हाथों 2-6, 6-2, 5-7 से हार का सामना करना पड़ा।
Comments