Breaking News

भारत को ब्रॉज दिलाने वाले मनु-सरबजोत ने दून में सीखे निशानेबाजी गुर

स्पोर्टस            Jul 30, 2024


मल्हार मीडिया डेस्क।

पेरिस ओलंपिक में मंगलवार 30 जुलाई को भारत ने एक और ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। मंगलवार को 10 मीटर एयर पिस्टल में सरबजोत सिंह के साथ मिलकर मनु भाकर ने कमाल का प्रदर्शन किया। मनु और सरबजोत सिंह की जोड़ी 10 मीटर एयर पिस्टल में ब्रॉन्ज मेडल जीतने में कामयाबी हासिल की।

क्वालीफिकेशन राउंड में तीन सीजन में मनु ने 193, 195 और 192 का स्कोर किया, जबकि सरबजोत ने 194, 194 और 191 का स्कोर किया। दोनों ने मिलकर कुल 580 का स्कोर किया था। रिपब्लिक ऑफ कोरिया के खिलाफ मनु और सरबजोत की जोड़ी ने कमाल का प्रदर्शन किया

पेरिस ओलंपिक की 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित स्पर्धा में मंगलवार को मनु भाकर और सरबजोत सिंह की जोड़ी ने देश के लिए कांस्य पदक जीत देशवासियों को गौरवान्वित किया है।  जहां ओलंपिक से ठीक कुछ महीने पहले मनु ने दून में निशानेबाजी के गुर सीखे। वहीं सरबजोत का भी दून से नाता रहा है।

सरबजोत साल 2021-22 में ट्रेनिंग के लिए कुछ दिन दून में रहे थे। अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी व उत्तराखंड के गोल्डन बॉय जसपाल राणा ने ही उन्हें निशानेबाजी के गुर सिखाए थे।

जसपाल राणा के पिता नारायण सिंह राणा ने बताया, मनु से पहले सरबजोत प्रशिक्षण के लिए दून आए थे।

बताया, सरबजोत भी जसपाल राणा से कोचिंग ले चुके हैं। हालांकि वह कुछ ही दिन संस्थान में रहे। जबकि मनु वर्तमान में राणा से ही प्रशिक्षण ले रहीं हैं। दोनों ही खिलाड़ी देहरादून में जसपाल राणा शूटिंग एकेडमी आ चुके हैं। दोनों खिलाड़ियों के पदक जीतने के मौके पर मंगलवार को संस्थान में जश्न मनाया गया।

 


Tags:

paris-olympic-2024 manu-bhakar-sarabjot-singh bronze-in-10-meter-air-pistal

इस खबर को शेयर करें


Comments