Breaking News

अधिकारी के खिलाफ महिलाकर्मी पहुंची थाने

वामा            Feb 05, 2015


बैतूल से अनिल वर्मा। बैतूल की जिला पंचायत के एक सहायक परियोजना अधिकारी से परेशान कार्यालय में ही पदस्थ महिला कर्मचारी ने उसके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। महिला का आरोप है कि अधिकारी कई दिनों से अश्लील मैसज भेज कर परेशान कर रहा है। महिला ने आरोप लगाया कि अधिकारी मैसेज में मुझसे दोस्ती करोगी शॉपिंग पर चलोगी जैसे मेसेज व्हाट्स अप पर भेजता रहता है। महिला ने अपनी शिकायत में बताया है कि एपीओ जे एस भदोरिया के ऑफिस के बाजू में ही उसका ऑफिस है वे पिछले तीन महीनों से उससे अश्लील बातें कर कर मानसिक और रूप से प्रताडि़त तो कर ही रहे हैं साथ ही जबरन शारीरिक सम्बन्ध बनाने का दबाव डाल रहे थे और मुझे बदनाम करने की धमकी भी देते हैं। अधिकारी की इन हरकतों से परेशान हो कर महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस की महिला सेल की प्रभारी प्रीति तिवारी ने मल्हार मीडिया को बताया कि मामले की जांच की जा रही है । उधर अधिकारी जे एस भदोरिया ने अपने आप को बेक़सूर बताया है उनका कहना है कि प्रताडऩा और यौन शोषण जैसी कोई बात मैंने महला से नहीं की वह महिला कर्मचारी व्हाट्स अप पर खुद मुझसे बात करतीं थी ।


इस खबर को शेयर करें


Comments