मल्हार मीडिया ब्यूरो
भारत की शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने रविवार को योनेक्स सनराइज इंडिया ओपन वर्ल्ड सुपरसीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट जीत लिया । साइना ने यह खिताब पहली बार अपने नाम किया है। उन्होंने टूर्नामेंट के छठे दिन महिला एकल वर्ग के फाइनल में अपनी चिर प्रतिद्वंद्वी तीसरी वरीय थाईलैंड रातचानोक इंतानोन को हराकर यह उपलब्धि हासिल की। साइना ने इंतानोन को 21-16, 21-14 से मात दी।
साइना के लिए यह हफ्ता काफी खास रहा। इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने से पहले वह दुनिया की नंबर 1 बैडमिंटन खिलाड़ी बन गई थीं। ऐसा कारनामा करने वाली वह भारत की पहली महिला खिलाड़ी हैं। इसी टूर्नामेंट में खेल रहीं वर्ल्ड चैंपियन कैरोलिना मैरिन और साइना के बीच नंबर वन पर काबिज होने की कड़ी टक्कर थीं, लेकिन मैरिन के सेमीफाइनल में हार जाने से साइना को नंबर 1 तक पहुंचने में कोई दिक्कत नहीं हुई। साइना ने सेमीफाइनल में जापान की यूई हाशिमोतो को 43 मिनट में 21-15, 21-11 से हराया था।
इससे पहले, पूर्व भारतीय खिलाड़ी प्रकाश पादुकोण दुनिया के नंबर एक बैडमिंटन खिलाड़ी बन चुके हैं, लेकिन साइना ऐसा करने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी हैं। दुनियाभर में भारत का नाम रोशन करने वाली साइना के जन्म पर उनकी दादी को पोते की उम्मीद थी। साइना के पैदा होने से वह इतनी निराश हो गई थीं कि एक महीने तक साइना को देखने नहीं पहुंची थीं।
Comments