Breaking News

इरोम शर्मिला हुईं रिहा

वामा            Jan 22, 2015


मणिपुर,एजेंसी। 14 साल से भी अधिक समय से भूख हड़ताल कर रही मानवाधिकार कार्यकर्ता इरोम शर्मिला को कोर्ट ने 14 साल बाद रिहा कर दिया है। इरोम मणिपुर में आर्म्ड फोर्सेस स्पेशल पावर्स एक्ट के विरोध में पिछले 14 सालों से भी अधिक समय से अनशन पर हैं। पुलिस ने उन पर आत्महत्या की कोशिश करने का केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया था। फिलहाल इंफाल के एक कोर्ट ने पुलिस द्वारा उन पर लगाए गए आत्महत्या के आरोप को रद्द कर दिया है। इससे पहले अगस्त, 2014 में भी एक अन्य कोर्ट ने आइरन लेडी इरोम शर्मिला की रिहाई के आदेश दिए थे, लेकिन मणिपुर पुलिस ने उन्हें फिर से गिरफ्तार कर लिया था। आपको बता दें कि बीते वर्ष अगस्त में न्यायिक हिरासत से रिहा होने के बाद भी इरोम शर्मिला अनशन पर बैठीं हुई थीं जिसके बाद पुलिस ने शर्मिला को जबरन अनशन स्थल से हटा दिया था। यहाँ तक कि पुलिस ने उन्हें खुदकुशी की कोशिश के आरोप में दोबारा गिरफ्तार कर लिया था। यह आयरन लेडी 5, नवंबर 2000 से आमरण अनशन पर हैं। वे आर्म्ड फोर्सेस स्पेशल पावर्स एक्ट के विरोध में एक दशक से भी अधिक समय से भूख हड़ताल पर हैं। आर्म्ड फोर्सेस स्पेशल पावर्स एक्ट के तहत पूर्वोत्तर राज्यों के विभिन्न हिस्सों में सुरक्षा बलों को किसी को भी देखते ही गोली मारने या बिना वारंट के गिरफ्तार करने का अधिकार है। शर्मिला इसके खिलाफ इम्फाल के जस्ट पीस फाउंडेशन नामक गैर सरकारी संगठन से जुड़कर भूख हड़ताल कर रही हैं।


इस खबर को शेयर करें


Comments