Breaking News

एमी ने दिया सोनी पिक्चर से इस्तीफा

वामा            Feb 06, 2015


मल्हार मीडिया डेस्क अमरीकी राष्ट्रपति के बारे में एक विवादित टिप्पणी वाले निजी ईमेल के सार्वजनिक होने के बाद सोनी मूवी स्टूडियो की सहअध्यक्ष एमी पास्कल ने इस्तीफ़ा दे दिया है.पास्कल अब इस साल मई से अपनी नई प्रोडक्शन कंपनी शुरू करेंगी. सोनी पास्कल की प्रोडक्शन कंपनी को अगले चार साल तक वित्तीय मदद देंगी और वितरण का अधिकार कंपनी के पास होगा. सोनी ने पिछले महीने साइबर हमले की निंदा की थी. हमले की वजह से सोनी को उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग उन पर बनी कॉमेडी फ़िल्म 'दी इंटरव्यू' का प्रदर्शन टालना पड़ा था.पास्कल ने एक बयान में कहा, ''मैंने अपना पूरा पेशेवर जीवन सोनी पिक्चर में गुज़ारा. कंपनी के साथ एक नया अध्याय शुरू करने को लेकर मैं बहुत उत्साहित हूं.'' सोनी ने अभी पास्कल के उत्तराधिकारी की घोषणा नहीं की है. माइकल लिंटन हॉलिवुड के इस सबसे बड़े स्टूडियो के सर्वेसर्वा हैं.सोनी के जिन अधिकारियों के ईमेल सार्वजनिक हुए, पास्कल उनमें सबसे बड़ी अधिकारी थीं. प्रोड्यूसर स्कॉट रूडिन को भेजे एक ईमेल में पास्कल ने कथित तौर पर राष्ट्रपति बराक ओबामा की पसंद पर अपमानजनक टिप्पणी की थी. एमी पास्कल अपने ईमेल के लिए माफी मांगी थी.इस ईमेल के सार्वजनिक होने पर रुडिन और पास्कल ने माफ़ी मांगी थी. पास्कल ने अपने बयान में कहा था, ''स्कॉट को भेजी मेरी ईमेल की सामग्री न केवल असंवेदनशील और अनुपयुक्त थी बल्कि वह मेरे व्यक्तित्व के मुताबिक़ भी नहीं थी.'' उन्होंने कहा था, ''हालांकि वह एक निजी ईमेल था, जिसे हैक कर लिया गया, जो मैंने लिखा, मैं उसकी ज़िम्मेदारी लेती हूं और इससे जिन्हें दुख पहुंचा उन सबसे खेद जताती हूं.''सोनी ने पिछले साल 24 नवंबर को कहा था कि गार्डियंस ऑफ़ पीस (जीओपी) नाम के एक समूह ने उस पर साइबर हमला किया है. जीओपी का संबंध उत्तर कोरिया से पाया गया. अमरीकी अधिकारियों का मानना था कि फ़िल्म 'दी इंटरव्यू' बनाने के सोनी के फ़ैसले की वजह से यह हमला किया गया. 'दी इंटरव्यू' उत्तर कोरिया के नेता कि जुंग उन पर आधारित है.जीओपी ने सोनी नेटवर्क तक पहुंच बनाकर कंपनी की बहुत से अंदरूनी जानकारियां चुरा ली थीं. इनमें ईमेल और 'एनी' जैसी फ़िल्में भी शामिल थीं, जो कि अभी रिलीज़ ही नहीं हुई हैं. हमले के बाद सोनी ने 'दी इंटरव्यू' की रिलीज़ को टाल दिया था. बाद में उसने इसे ऑनलाइन और कुछ सीनेमाघरों में रिलीज़ किया.रिलीज़ होने के तीसरे दिन तक फ़िल्म डाउनलोडिंग से सोनी ने क़रीब डेढ़ करोड़ डॉलर कमाए थे.


इस खबर को शेयर करें


Comments