Breaking News

कमिश्रर ससुर ने किया बहु का यौन उत्पीडऩ

वामा            Jan 21, 2015


फैजाबाद से कुंवर समीर शाही फैजाबाद में तैनात गोमतीनगर के विरामखंड निवासी सेल्स टैक्स के डिप्टी कमिश्नर और ज्योतिषाचार्य शंकर चरण त्रिपाठी पर उनकी बहू ने यौन उत्पीड़न और दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया है। कोर्ट के आदेश पर इस संबंध में महिला थाना में एफआईआर दर्ज कराई गई है। एफआईआर में डिप्टी कमिश्नर के साथ पति सौरभ त्रिपाठी, उसके भाई गौरव, बहन, नौकर टिंकू गौर और सौरभ की गर्लफ्रेंड को भी नामजद किया गया है। दूसरी ओर, डिप्टी कमिश्नर ने आरोप लगाया है कि बहू के परिवारीजनों ने सौरभ के साथ मारपीट की थी। इसको लेकर उन्होंने जानकीपुरम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस मामले में कार्रवाई होता देख बहू मनगढंत कहानी के जरिये पूरे परिवार को फंसाने की साजिश रच रही है। इंस्पेक्टर कनकलता दुबे ने बताया कि एफआईआर की कॉपी कोर्ट के ध्यानार्थ भेज दी गई है। घटनास्थल पीजीआई थाना क्षेत्र के वृंदावन योजना स्थित आवास का है, इसलिए विवेचना वहीं ट्रांसफर की जाएगी। बदनाम करने की धमकी दी रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले वर्ष जनवरी में पीड़िता की शादी सौरभ से हुई थी। आरोप है कि पति ने पहली रात ही उसके साथ अप्राकृतिक संबंध बनाने की कोशिश की। विरोध पर गाली गलौच की और अश्लील तस्वीरें खींच लीं। संबंध नहीं बनाने घर से निकालने और अश्लील तस्वीरें नेट पर डालने की धमकी दी। शिकायत पर ससुर ने की हैवानियत 27 अप्रैल को उसने पति के करतूतों की शिकायत ससुर से की। तो ससुर उसे बहला फुसलाकर बरामदे में लाए और खंभे से बांध दिया। इसके बाद पीड़िता के शरीर पर जगह-जगह दांत से काटा। दया की भीख मांगते-मांगते वह बेहोश हो गई। पीड़िता का आरोप है कि ससुर ने भी हैवानियत की फोटो खींचे और वीडियो रिकार्डिंग की। पुलिस या परिवारीजनों से शिकायत की तो इसे सोशल मीडिया पर डालने की धमकी दी। प्रताड़ित न करने को मांगे 30 लाख पीड़िता का कहना है कि पति और ससुर की हैवानियत से वह बेहोश हो गई। होश में आने पर खुद को मायके में पाया। उसने परिवारीजनों को आपबीती सुनाई तो पिता ने ससुर से फोन पर बातचीत की। पीड़िता का कहना है कि ससुर ने भविष्य में सब ठीक करने के लिए 30 लाख रुपये मांगे। इसके बाद पीड़िता ने गोमतीनगर थाना में दहेज प्रताड़ना की एफआईआर दर्ज कराई। मंत्री, अफसरों के दबाव में जबरन समझौता पीड़िता का कहना है कि ससुर के कई मंत्री, विधायकों और अफसरों से संबंध हैं। अपने प्रभाव के बूते ही उन्होंने जबरन समझौता करा लिया और 30 मई को विदाई करने की बात कही। लेकिन ससुराल से उसे लेने कोई नहीं आया। पीड़िता ने डीआईजी रेंज को पत्र लिखा तब 10 जुलाई को पति विदाई कराने आया और उसे वृंदावन कॉलोनी स्थित दूसरे मकान ले गया। जॉइंट कमिश्नर का जादुई तिलिस्म वाणिज्य कर फैजाबाद जोन में शंकरचरण त्रिपाठी भले जॉइंट कमिश्नर टैक्स-आडिट पद पर कई माह से तैनात हैं, पर उनका चेहरा जोन आफिस में शायद ही किसी ने देखा हो। दरअसल उनकी तैनाती जरूर यहां रही, लेकिन डयूटी करने शायद ही कभी आए हों। उनके आफिस में हमेशा ताला लटकता रहा। त्रिपाठी के रसूख के आगे उनसे बड़े विभागीय अफसर उसे नजरअंदाज करते रहे। उनका कार्य डिप्टी कमिश्नर स्तर के अधिकारी ही निपटाते रहे। उनके बारे में विभागीय शोहरत रही कि जहां भी उनकी तैनाती रही, उनकी नौकरी करने की स्टाइल एक जैसी ही रही। यानी कि डयूटी न करना। एक निजी चैनल में च्योतिष शास्त्र का कार्यक्रम करने से सत्ता प्रतिष्ठान के कई बड़े ओहदेदार व अधिकारी शिष्य होने की वजह से कभी-कभार ही आफिस जाते रहे। फैजाबाद जोन आफिस में तैनाती के दौरान भी उनकी नौकरी की स्टाइल में बदलाव नहीं आया। कुछ दिन पहले यहां तैनात एक जिलाधिकारी व उनका परिवार भी त्रिपाठी का भक्त रहा। विभागीय अफसरों की जुबान पर उसकी चर्चा आज अनायास नहीं आई। जब उनके ग्रह उल्टी चाल चलने लगे तो त्रिपाठी की कार्यशैली को लेकर उन सबकी जुबान कैंची की तरह चलने लगी। बताते हैं कि त्रिपाठी के अधिकारी भक्तों की श्रृंखला लंबी है। यही वजह रही कि नौकरी न करने की उन्हें कभी सजा नहीं मिली। यदाकदा अगर वह फैजाबाद जोन आए तो उनके भक्त भी पीछे से आफिस आ धमकते। कोई हाथ दिखाकर उनसे भविष्य जानता तो कोई उनसे अपने भविष्य को लेकर सवाल करता। उनके विभागीय अधिकारी भी भविष्य जानने के लिए भक्तों की कतार में खड़े दिखते।


इस खबर को शेयर करें


Comments