Breaking News

गिरिराज के बाद पार्सेकर के नर्सों पर बहके बोल

वामा            Apr 01, 2015


मल्हार मीडिया ब्यूरो बिहार बीजेपी नेता और मोदी सरकार में मंत्री गिरिराज सिंह द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ की गई आपत्तिजनक टिप्पणी पर विवाद अभी थमा भी नहीं है कि गोवा के सीएम लक्ष्मीकांत पार्सेकर ने महिलाओं को अजीब सी सलाह दे डाली है. दरअसल अपनी मांगों को लेकर गोवा में नर्सें आंदोलन कर रही हैं. जब वो सीएम पार्सेकर से मिलने गईं तो पर्रिकर ने उन्हें सलाह दे डाली कि लड़कियों को कड़ी धूप में भूख हड़ताल नहीं करनी चाहिए. इससे रंग काला पड़ जाएगा और उन्हें अच्छा दूल्हा नहीं मिलेगा. आंदोलन कर रही नर्सें एंबुलेंस सर्विस 108 से जुड़ी हुई हैं और कई दिन से भूख हड़ताल पर हैं. हालांकि बाद में पार्सेकर ने बयान के बचाव में कहा कि हड़ताल पर लगी एक नर्से से जब वे पिछली बार मिले थे और जब इस बार मिले तो उसकी स्थिति में काफी फर्क था और उन्होंने अपना बयान इसी संदर्भ में दिया है. बताते चलें कि पर्यटन के लिए जाने-जाने वाले गोवा में भी बीजेपी की ही सरकार है और रक्षामंत्री मनोहर पार्सेकर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हैं. रक्षा मंत्रालय का कार्यभार संभालने के लिए दिए गए उनके इस्तीफे के बाद पार्सेकर को राज्य का सीएम बनाया गया था. आपको याद दिला दें कि मोदी सरकार अपने शुरुआती दिनों से ही अपनी नेताओं के विवादित बयानों के वजह से मुश्किलों का सामना करती आई है.


इस खबर को शेयर करें


Comments