Breaking News

जया, किरण भाजपा में होंगी शामिल?

वामा            Jan 15, 2015


नई दिल्ली,एजेंसी। पूर्व आईपीएस अधिकारी किरण बेदी के आज बीजेपी में शामिल होने की घोषणा हो सकती है। सूत्रों के मुताबिक अभिनय से राजनीति में आईं जया प्रदा के बीजेपी में शामिल होने पर अभी फैसला लिया जाना है। गुरुवार सुबह से ही अटकलों का बाजार गर्म है कि दिल्ली में अगले महीने होने वाले चुनावों में बीजेपी अरविंद केजरीवाल के सामने किरण बेदी या जया प्रदा को खड़ा कर सकती है हालांकि 'आप' की पूर्व नेता शाजिया इल्मी ने अफवाहों पर अपना रुख साफ कर दिया है कि वह बीजेपी की सीट से अरविंद केजरीवाल के खिलाफ कोई चुनाव नहीं लड़ने जा रहीं। दरअसल, अरविंद केजरीवाल 'आप' की तरफ से मुख्यमंत्री पद के दावेदार हैं। नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से अरविन्द केजरीवाल के विरुद्ध शाजिया इल्मी के चुनाव लड़ने की खबरों के बीच आप की पूर्व नेता ने आज कहा कि वह कहीं से भी विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी। उन्होंने देर रात ट्वीट कर कहा, नेशनल डिफेंस कॉलेज में बोलने के लिए आमंत्रित किया गया था। मीडिया के कॉल नहीं उठा पायी। मैं नई दिल्ली या कहीं से भी चुनाव नहीं लड़ रही। शांत रहें। इससे पूर्व संवाददाता सम्मेलन में आम आदमी पार्टी के प्रमुख केजरीवाल ने आज कहा कि इल्मी आगामी चुनाव में जहां से चाहें, चुनाव लड़ने के लिए स्वतंत्र हैं। केजरीवाल ने संवाददाताओं से कहा, वह इस देश की नागरिक हैं और जहां से चाहें, वहां से चुनाव लड़ने के लिए स्वतंत्र हैं हालांकि केजरीवाल ने संवाददाता सम्मेलन के कुछ ही घंटे बाद इल्मी के एक पुराने ट्वीट को री-ट्वीट किया, जो 21 नवंबर, 2013 का है। उस समय इल्मी 'आप' में थीं और उन्होंने इस ट्वीट में भाजपा और कांग्रेस के चंदे को लेकर उनकी आलोचना की थी। पार्टी की प्रमुख नेता और अल्पसंख्यक चेहरा रहीं इल्मी ने 2013 के विधानसभा चुनाव में आर के पुरम से किस्मत आजमाई थी और मामूली अंतर से हार गई थीं। उसके बाद पार्टी उन्हें लोकसभा चुनाव में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ उतारना चाहती थीं, लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया। लोकसभा चुनाव में दिल्ली की किसी सीट से टिकट देने की इल्मी की मांग को खारिज करते हुए आप ने उन्हें अंतत: गाजियाबाद से उतारा, जहां वह हार गयीं। इल्मी ने लोकसभा चुनाव में पार्टी की हार के कुछ ही दिन बाद केजरीवाल के इर्दगिर्द एक गुट होने का आरोप लगाते हुए पार्टी को छोड़ दिया था।


इस खबर को शेयर करें


Comments