Breaking News
Fri, 23 May 2025

टीचर ने किया निर्वस्त्र, छात्रा ने की खुदखुशी

वामा            Mar 01, 2015


मल्हार मीडिया ब्यूरो किसी गलती की सजा के लिए बच्चे की इज्जत के साथ खिलवाड़ करना कहां तक सही है? भारत में आजकल शिक्षकों का एक क्रूर चेहरा सामने आ रहा है। कहीं चार साल के बच्चे को बुरी तरह पीट दिया जाता है तो कहीं छात्र को अपमानित किया जाता है। ताजा मामला है कानपुर के एक स्कूल में पढ़ने वाली छठवीं की छात्रा की। उत्तरप्रदेश के कानपुर में टीचर की सजा से अपमानित छठवीं की एक छात्रा ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। जानकारी के मुताबिक उसके बैग में मोबाइल मिला था और इससे गुस्साई गेम्स टीचर ने न सिर्फ उसकी बेहरमी से पिटाई की बल्कि निर्वस्त्र भी कर दिया। उसे दो घंटे बिना कपड़ों के खड़ा कर रखा गया था। यह घटना नजीबाबाद पुलिस थाना इलाके के नजदीक गर्ल्स इंटर कॉलेज की है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, जब छात्रा शुक्रवार को स्कूल गयी थी, तो चेकिंग के दौरान उसके बैग से मोबाइल फोन बरामद हुआ था। जिसके बाद टीचर ने उसे मारने के बाद अपमानित भी किया। इस घटना से छात्रा आहात हो गयी और शुक्रवार की देर रात उसने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से आक्रोशित परिजनों और अन्य अभिभावकों ने स्कूल का घेराव किया। बच्ची की मां ने बताया कि, जब वह शुक्रवार को स्कूल से लौटी तो काफी सहमी हुई थी और बेहद अपमानित महसूस कर रही थी। बाद में पुलिस ने उन्हें किसी तरह समझा-बुझाकर शांत कराया। घटना के बाद से आरोपी टीचर फरार है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


इस खबर को शेयर करें


Comments