Breaking News

दबंगों की दबंगई का सरे बाजार नंगा नाच

वामा            Feb 08, 2015


लॉ स्टूडेंट से रेप,सरे बाजार कपड़े फाड़े बाल पकड़कर घसीटा मल्हार मीडिया के लिये मेरठ से आरती गुप्ता उत्तरप्रदेश में महिलाओं के खिलाफ हिंसक घटनायें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। एक के बाद एक हिंसक और वीभत्स घटनायें सामने आने के बाद शासन-प्रशासन की कान पर जूं तक नहीं रेंगती। बदायूं जैसे केस तो आम हैं। अब एक घटना मेरठ से प्रकाश में आई है। इस मामले में पहले तो युवति की जरूरत को देखते हुये उसे गेस्ट हाऊस में नौकरी दे दी गई, फिर उसके साथ अनैतिक संबंध बनाये गये, यहां तक कि उसे टेस्ट ट्यूब बेबी के जरिये बच्चा तक पैदा करने के लिये मजबूर किया जाता रहा, महिला के मना करने के बाद उसके साथ न सिर्फ बदसलूकियां की गईं बल्कि, सरे बाजार उसे मारा-पीटा गया और उसके कपड़े भी फाड़ दिये गये। मानवता को शर्मसार करने वाली यह घटना जब घट रही थी, तब घटनास्थल पर एक पुलिसकर्मी भी मौजूद था, लेकिन उसने न तो आरोपियों को रोका न महिला की मदद की और जब थाने में रिपोर्ट लिखाने गई तो वहां से भी उसे भगा दिया गया। युवति ने उक्त मामले की रिपोर्ट मेरठ के जिला पुलिस अधीक्षक को की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मेरठ के थाना नौचंदी के अंतर्गत आने वाले शास्त्री नगर में कल्पना(परिवर्तित नाम) रहती है। कल्पना के पिता के पहले ही स्वर्गवास हो चुका है, इसलिये उसके घर की आर्थिक स्थिति भी कमजोर है। कल्पना मेरठ कॉलेज से कानून की पढ़ाई कर रही है। अपने घर की कमजोर आर्थिक स्थिति को देखते हुये उसने नौकरी की तलाश की, इस दौरान उसकी मुलाकात अंकुर गेस्ट हाऊस के मालिक सुभाष भारती से हुई। सुभाष भारती ने कल्पना को नौकरी तो दी, लेकिन उसे समय-असमय धमकाकर उसके साथ जबर्दस्ती करने लगा। बात यहीं नहीं रुकी वह कल्पना पर टेस्ट ट्यूब बेबी के जरिये बच्चा पैदा करने के लिये दबाव बनाने लगा, जिसके लिये कल्पना ने मना कर दिया। इसलिये उस पर तीन फरवरी को चार लोगों ने हमला किया। [caption id="attachment_1405" align="alignnone" width="200"]अमित उर्फ मरिंडा,तैमूर अली, वाजिद और नासिर ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया। उस पर ताबड़तोड़ लात घूंसे बरसाने शुरू कर दिये। इन अमित उर्फ मरिंडा,तैमूर अली, वाजिद और नासिर ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया। उस पर ताबड़तोड़ लात घूंसे बरसाने शुरू कर दिये। [/caption] कल्पना के अनुसार वह 3 फरवरी की शाम को गेस्ट हाऊस से अपने घर के लिये जा रही थी तभी रास्ते में कैलाश डेयरी के पास अमित उर्फ मरिंडा,तैमूर अली, वाजिद और नासिर ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया। उस पर ताबड़तोड़ लात घूंसे बरसाने शुरू कर दिये। इन चारों बदमाश अपनी सारी हदें पार करते हुये कल्पना को बाजार के बीच में रोड पर बालों से घसीटकर ले गये और बीच बाजार उसके कपड़े फाड़ दिये। इतने से भी जब जी नहीं भरा और शोर-शराबा बढा़ तो उसे जातिसूचक शब्दों से गालियां देते हुये बीच सड़क पर ही फेंककर भाग गये। यहां पुलिस की भूमिका मूकदर्शक की ही नहीं बल्कि आरोपियों के सहायक की रही। एक पुलिस वाला मेडिकल के पास खड़ा होकर यह सब तमाशा देखता रहा, लेकिन उसने युवति की मदद नहीं की और जब वह थाने रिपोर्ट लिखवाने जाने लगी तो उसे जाने नहीं दिया। इस मामले का मुख्य आरोपी अमित उर्फ मरिंडा पूर्व में हुई एक गोलीबारी की घटना में नाम जद है। युवति ने रिपोर्ट में लिखा है कि उसे अमित से लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। पुलिस ने हद तब पार कर दी जब युवति थाने में रिपोर्ट लिखाने गई तो उसे भगा दिया गया। इस मारपीट में युवति का गहरी चोटें आई हैं, लेकिन पुलिस मेडिकल जांच कराने तैयार नहीं है। इन आरोपियों में एक युवक युवजन सभा का नेता है, जिसका नाम है युग त्यागी। फोटो में वह नीली शर्ट पहने हुये है। युवति की शिकायत पर उक्त पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और फिलहाल मामले की जांच डीएसपी वंदन को सौंप दी गई है।


इस खबर को शेयर करें


Comments