Breaking News

दूल्हा गिरा गश खाकर,दुल्हन ने मेहमान से रचाई शादी

वामा            Feb 19, 2015


मल्हार मीडिया डेस्क उत्तर प्रदेश के रामपुर शहर में एक दुल्हन ने दुल्हे को शादी की वेदी पर ही छोड़ने का फैसला ले लिया.टाइम्स ऑफ़ इंडिया अख़बार के मुताबिक दुल्हन इंदिरा उस वक्त हैरान रह गई जब वरमाला के ऐन मौके पर दूल्हा जुगल किशोर गश खा कर गिर गया. रिपोर्टों के अनुसार जुगल के घर वालों ने इंदिरा के परिवार से ये बात छिपाई थी कि वह मिरगी का मरीज़ है. शादी के दिन जब जुगल गश खा कर गिर गए तो ये राज़ खुल गया. दुल्हन इंदिरा ने तुरंत फैसला लिया और शादी से इंकार करते हुए अपने रिश्तेदार के एक मेहमान से शादी करने का फैसला लिया. मेहमान भी राज़ी हो गया. अस्पताल से लौटने के बाद जुगल ने अनुरोध किया कि इंदिरा उससे शादी कर ले वरना रिश्तेदार मज़ाक उड़ाएँगे कि वो बिना दुल्हन लिए वापस आ गया. लेकिन इंदिरा नहीं मानी. स्थानीय पुलिस अधिकारी राम खिलाड़ी सोलंकी ने बीबीसी को बताया कि दुल्हे के परिवारवालों ने पहले नाराज़ होकर पुलिस में शिकायत दर्ज की थी. पुलिस अधिकारी के अनुसार अब जब इंदिरा की शादी हो चुकी है तो दोनों परिवार ने मामले को सुलझा लिया और शिकायत वापस ले ली.


इस खबर को शेयर करें


Comments