Breaking News
Fri, 16 May 2025

नन गैंगरेप मामला:8 हिरासत में

वामा            Mar 15, 2015


मल्हार मीडिया डेस्क पश्चिम बंगाल के नादिया जिले में 72 साल की एक बुज़ुर्ग नन के साथ गैंगरेप के मामले में पुलिस ने 8 लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इनकी पहचान की थी। हमारे सहयोगी चैनल 'टाइम्स नाउ' के मुताबिक हिरासत में लिए गए लोगों की आपराधिक पृष्ठभूमि रही है। पुलिस आगे की जांच-पड़ताल में जुट गई है। मामला शनिवार का है, जब 7-8 चोर स्कूल एक स्कूल में घुस आए। चोरों ने पहले तो स्कूल में लूटपाट की और फिर 72 साल की बुज़ुर्ग नन के साथ गैंगरेप किया गया। राज्य सरकार रेपिस्टों को धर दबोचने वाली टीम को 1 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा कर चुकी है। गैंग के सदस्य अलमारी में रखे 12 लाख रुपये भी ले गए थे। सुबह मामला सामने आने के बाद स्कूल के छात्रावास के अधिकारियों ने नन को रानाघाट अस्पताल पहुंचाया था। पीड़ित नन की सर्जरी की गई है और फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। शनिवार को ममता बनर्जी ने घटना को इंसानियत के खिलाफ अपराध बताते हुए कहा था कि घर वापसी जैसे अभियानों की आड़ में धर्म के नाम पर राजनीति हो रही है। ममता सरकार के मंत्री फरहाद हकीम ने ये कहकर विवाद खड़ा कर दिया है कि इसके पीछे वीएचपी का हाथ हो सकता है।


इस खबर को शेयर करें


Comments