Breaking News

निर्भया डॉक्‍यूमेंट्री: ब्रिटिश फिल्‍मकार ने भारत के 'बैन' को किया खारिज

वामा            Mar 06, 2015


briमल्हार मीडिया डेस्क ब्रिटिश फिल्‍मकार लेस्‍ली उडविन ने नई दिल्‍ली के उन सभी दावों को खारिज किया है, जिसमें यह कहा गया है कि बीबीसी पर 'इंडियाज डाउटर' नाम से बनाई गई डॉक्‍यूमेंट्री का प्रसारण करके उसने (लेस्‍ली) तिहाड़ जेल के साथ किए कांट्रैक्‍ट (समझौते) का उल्‍लंघन किया है। लेस्‍ली ने कहा है कि इस डॉक्‍यूमेंट्री के प्रसारण को रोकने को लेकर वैश्विक प्रतिबंध के आग्रह का कोई कानूनी और प्रैक्टिकल आधार नहीं है। बीबीसी के अनुसार, निर्भया पर बनी डॉक्‍यूमेंट्री के इंटरव्‍यू में रेपिस्‍ट मुकेश सिंह ने अपने कृत्‍य को लेकर किसी तरह का पछतावा या दुख प्रदर्शित नहीं किया। भारत के गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने जेल के अंदर इस इंटरव्‍यू को किए जाने के मामले में जांच करवाने का आश्‍वासन दिया है। साथ ही, उन्‍होंने इस डॉक्‍यूमेंट्री के प्रसारण किए जाने के बाद बीबीसी के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है। गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने यह भी कहा था कि जेलों के भीतर इस प्रकार की शूटिंग की अनुमति देने वाले प्रावधानों की समीक्षा की जाएगी। गौर हो कि इस मामले को लेकर भारतीय गृह मंत्रालय ने कानूनी कार्रवाई की धमकी दी है, लेकिन लेस्ले अपने रूख पर कायम लगती हैं। उन्होंने ‘फिल्म को अनुचित रूप से बाधित करने के मामले से निपटने के लिए’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आह्वान किया है। बीते दिनों दिल्ली में सामूहिक बलात्कार की घिनौनी वारदात पर आधारित बीबीसी की डाक्यूमेंटरी की फिल्मकार लेस्ले उडविन ने आज आरोप लगाया कि भारत सरकार इस डाक्यूमेंटरी के प्रसारण पर रोक लगाकर अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर अंकुश लगाने का प्रयास कर रही है। बीबीसी ने कहा है कि 16 दिसंबर 2012 की सामूहिक बलात्कार की घटना पर आधारित विवादास्पद डाक्यूमेंट्री का भारत में प्रसारण करने की उसकी कोई योजना नहीं है। हालांकि बीबीसी ने भारत सरकार द्वारा लगाए गए प्रतिबंध की अनदेखी करते हुए ब्रिटेन में इसका प्रसारण किया। गृह मंत्रालय को भेजे एक संदेश में बीबीसी ने कहा है कि भारत सरकार के निर्देश का अनुपालन करते हुए वह डाक्यूमेंट्री का प्रसारण भारत में नहीं करेगा। सरकारी सूत्रों ने यह जानकारी दी। हालांकि इसी संदेश में ब्रिटिश मीडिया कंपनी ने कहा कि उसने बुधवार रात दस बजे ब्रिटेन में इसका प्रसारण किया। जबकि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कल बीबीसी से इस डाक्यूमेंट्री का प्रसारण कहीं भी नहीं करने को कहा था। अधिकारियों ने बताया था कि गृह मंत्रालय ब्रिटिश फिल्म निर्माता लेस्ली उडविन के खिलाफ भी अनुमति की शर्तो का कथित रूप से उल्लंघन करने के आधार पर कानूनी कार्रवाई करने की भी योजना बना रहा है।


इस खबर को शेयर करें


Comments