Breaking News

पतियों ने ही बनाया महिलाओं को नशाखोर !

वामा            Apr 03, 2015


मल्हार मीडिया ब्यूरो अरूणाचल प्रदेश में नशीले पदार्थों का सेवन करने वाली अधिकतर महिलाओं की अफीम से पहचान शादी के बाद हुई। एक नए अध्ययन में पाया गया है कि इस नशीले पदार्थ का स्वाद इन महिलाओं को उनके पतियों ने चखाया। ‘‘पूर्वोत्तर में नशीले पदाथरें का सेवन करने वाली महिलाएं’’ नामक अध्ययन में कहा गया, ‘‘राज्य के घरों में किए गए सर्वेक्षण में पाया गया कि 2.1 प्रतिशत महिलाएं अफीम का इस्तेमाल करती हैं’’ और ‘‘इनमें से अधिकतर महिलाओं का अफीम से परिचय शादी के बाद उनके पतियों ने करवाया।’’ अध्ययन में पाया गया कि सर्वेक्षण में शामिल किए गए 100 लोगों में से 6.4 प्रतिशत ने कम से कम एक बार तो नशीले पदाथरें का सेवन किया ही है। यह प्रतिशत त्रिपुरा के 1.1 प्रतिशत से कहीं ज्यादा है। नशीले पदार्थों के सेवन का अत्यधिक प्रतिशत मणिपुर 28.2 प्रतिशत, मिजोरम 17.4 प्रतिशत, नगालैंड 14.9 प्रतिशत, मेघालय 12.1 प्रतिशत, असम 10.2 प्रतिशत और सिक्किम 9.8 प्रतिशत में देखा गया। यह अध्ययन युनाइटेड नेशन्स ऑफिस ऑन ड्रग्स एंड क्राइम की क्षेत्रीय पहल ‘‘दक्षेस देशों में नशीले पदाथरें का सेवन करने वालों में एचआईवी के प्रसार की रोकथाम’’ के तहत किया गया। यह पूर्वोत्तर के आठों राज्यों में नशीले पदाथरें का सेवन करने वाली महिलाओं पर किया गया पहला समग्र अध्ययन है।


इस खबर को शेयर करें


Comments