बिहार में किशोरी के साथ 'गैंगरेप'

वामा            Jan 07, 2015


बिहार , एजेंसी बिहार के मुज़फ़्फ़रपुर शहर में पश्चिम बंगाल की एक किशोरी के साथ कथित सामूहिक बलात्कार का मामला सामने आया है. पुलिस के अनुसार, रविवार की रात मुज़फ़्फ़पुर के कलेक्ट्रेट परिसर के आपातकालीन संचालन केंद्र में यह घटना घटी. मुज़फ़्फ़रपुर के नगर पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार भील ने घटना की पुष्टि की है. उन्होंने बताया, "पीड़िता के बयान के आधार पर पांच युवकों पर मामला दर्ज कर लिया गया है." पीड़िता मूल रूप से पश्चिम बंगाल के अलीद्वार ज़िले की रहने वाली है, जो मुज़फ़्फ़रपुर के रास्ते लुधियाना से सीतामढ़ी जा रही थी. भील के अनुसार, "अभियुक्तों में से एक को सोमवार दोपहर गिरफ़्तार कर लिया गया और उसने अपना अपराध क़बूल भी कर लिया है." पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ़्तार अभियुक्त की पहचान पीड़िता द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी के साथ मेल खाती है.उन्होंने कहा कि बाक़ी चार अभियुक्तों की गिरफ़्तारी के लिए पुलिस टीम गठित कर दी गई है. पांच अभियुक्तों में अनुबंध पर नियुक्त मुज़फ़्फ़रपुर के आपदा प्रबंधन विभाग के एक अधिकारी का ड्राइवर भी शामिल है.पीड़िता की मेडिकल जांच अभी पूरी नहीं हुई है. उनके एक परिजन मुज़फ़्फ़रपुर पहुंच चुके हैं.


इस खबर को शेयर करें


Comments