Breaking News

माता बनी कुमाता बेटियों को दूध में कीलें मिलाकर पिलाईं

वामा            Mar 03, 2015


मल्हार मीडिया डेस्क राजस्थान के अजमेर में एक माता अपनी ही बच्चियों के लिये कुमाता बन गई.कथित तौर पर उसने भूख से बिलखती बच्चियों के दूध में कीलें मिलाकर उन्हें पिला दिया जिससे बच्चियों की मौत हो गई. एक बच्ची तीन साल की थी जबकि दूसरी सिर्फ छह महीने की.मामले की तफ्तीश कर रहे पुलिस अधिकारी विक्रम सिंह भाटी ने बीबीसी को बताया कि चार दिन बाद इस घटना का उस वक्त पता चला जब बच्चियों के शव पास के सूखे कुएं में मिले.मां का नाम रत्ना बताया गया है जिनकी उम्र 30 साल है. पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अधिकारी विक्रम सिंह भाटी ने बीबीसी को बताया कि अभियुक्त महिला ने अपने बयान में आर्थिक तंगी और पति की शराब की आदत की बात कही है.पुलिस के अनुसार, रत्ना का कहना है कि उसे बुखार था और दोनों बेटियाँ भूख के मारे उसे परेशान कर रही थीं. पुलिस सूत्रों के मुताबिक महिला का व्यवहार कुछ असामान्य नज़र आता है. पुलिस के अनुसार महिला ने अपना अपराध कबूल कर लिया है.


इस खबर को शेयर करें


Comments