Breaking News

रीता,शुभा,अरूणिमा को मिलेगा यशभारती

वामा            Feb 05, 2015


मल्हार मीडिया ब्यूरो। वर्ष 2014 के यशभारती सम्मानों की घोषणा हो गई है और सम्मानित होने वालों की सूची भी फाइनल हो चुकी है, इसमें कथकाचार्य लच्छू महराज की शिष्या कुमकुम धर व बेगम अख्तर की शिष्या रीता गांगुली सहित शुभा मुद्गल, पर्वतारोही अरुणिमा सिन्हा, खिलाड़ी जीतू राई व प्रो. जिल्लुर रहमान और काशी के संस्कृति विद्वान वागीश शास्‍त्री के नाम शामिल हैं। हालांकि आधिकारिक तौर पर अभी लिस्ट जारी नहीं की गई है। पुरस्कार वितरण की तैयारियां तेजी से चल रही हैं। उल्लेखनीय है कि, 9 फरवरी को लोहिया पार्क में यश भारती पुरस्कारों का वितरण समारोह आयोजित होगा। 2013-14 व 2014-15 के लिए सम्मानित होने वालों को मिलाकर कुल 50 विभूतियों को अलंकृत करने की योजना है। सूत्रों की मानें तो 2013-14 के लिए 22 नामों की सूची जारी हो चुकी है जबकि इस वर्ष करीब 28 लोगों को सम्मानित करने की तैयारी है। पुरस्कृत हर व्यक्ति को 11 लाख रुपये, प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिह्न दिए जाएंगे। संस्कृति विभाग के अधिकारियों ने बताया कि शासन से सूची को मंजूरी मिल गई है। हालांकि, इसके जारी होने की तारीख अभी तय नहीं है। सम्मानित होने वालों को पत्र व फोन से सूचित किया जा रहा है। लखनऊ से कथक नृत्यांगना कुमकुम धर, पर्वतारोही अरुणिमा सिन्हा, गायिका शुभा मुद्गल, प्रो. जिल्लुर रहमान व रीता गांगुली के नाम शामिल हैं। संस्कृति निदेशालय के एक आला अधिकारी ने बताया कि आवेदन आने और उनके चयन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद भी अंतिम समय तक सूची में फेरबदल की गुंजाइश रहती है । इसलिए कार्यक्रम से कुछ समय पूर्व ही लिस्ट जारी की जाती है। अरुणिमा के लिए दोहरी खुशी पर्वतारोही अरुणिमा सिन्हा को भारत सरकार ने पद्मश्री पुरस्कार के लिए चुना है। वहीं उत्तर प्रदेश का सर्वोच्च पुरस्कार मिलने से उनकी खुशी दोगुनी हो गई है। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा फोन पर सूचना दी गई है। निमंत्रण पत्र अभी नहीं मिला है। खिलाड़ी जीतू राई ने कहा कि टूर्नामेंट में व्यस्त होने के चलते पुरस्कार वितरण समारोह में शामिल नहीं हो पाऊंगा।


इस खबर को शेयर करें


Comments