Breaking News

वाराणसी:दिल्ली स्पेशल में लुटेरों के निशाने पर महिलायें

वामा            Jan 08, 2015


जौनपुर, एजेंसी। वाराणसी से चलकर दिल्ली जाने वाली स्पेशल ट्रेन में बुधवार की रात लगभग नौ बजे जलालगंज के पास कोच में पहले से सवार बदमाशों ने यात्रा कर रही दो महिलाओं से लाखों की लूट की और चेन पुलिंग कर भाग निकले। सूचना पर जीआरपी ने ट्रेन को जौनपुर सिटी स्टेशन पर रोक लिया। भुग्तभोगी महिला के परिजन ने लूट की प्राथमिकी दर्ज करायी है। एक अन्य बदमाश ने एसी कोच में यात्रा कर रही दूसरी महिला का भी पर्स लूट लिया। इसकी रिपोर्ट सुल्तानपुर में दर्ज की गयी है। वाराणसी स्थित खजुरी कालोनी के निवासी अभय कुमार सिंह की भतीजी नीलिमा सिंह ( 31 वर्ष) व पल्लवी (28वर्ष) ट्रेन न. 04931 अप दिल्ली स्पेशल ट्रेन की बोगी एस-6 सीट संख्या 25 व 26 से बरेली जा रही थीं। स्पेशल ट्रेन जब जलालगंज स्टेशन से प्लेटफार्म पार करने लगी उसी समय पास में बैठे दो युवकों ने नीलिमा व पल्लवी से लूटपाट शुरू कर दी। नीलीमा की गोद में मौजूद बच्चा रोने लगा और पल्लवी बोगी में पीछे की ओर भागी। कोच में यात्री बहुत कम थे। नीलिमा के बर्थ के ऊपर सो यात्री हल्ला सुनकर जब तक उठते बदमाश चेन पुलिंग करते ट्रेन से कूद गये। बोगी में पीछे भागी पल्लवी ने अपने मोबाइल से चाचा अभय सिंह को फोन किया। अभय के कहने पर पल्लवी ने 100 डायल कर पुलिस को सूचना दी। सूचना पाते ही जीआरपी थानाध्यक्ष खुर्शीद अंसारी सिटी स्टेशन पहुंच गये। स्पेशल ट्रेन को वहीं रोककर पीड़ितों को उतार लिया गया। साढ़े 10 बजे चाचा अभय सिंह भी सिटी स्टेशन पहुंच गये। उन्होंने जीआरपी में लूट की प्राथमिकी दी। पुलिस ने रात्रि 11 बजे धारा 392 के तहत​ मुकदमा दर्ज किया चाचा अभय सिंह ने बताया कि भतीजी नीलिमा की शादी मालीपुर में हुई है। उनके पति रुद्र पुर स्थित फर्टीलाइज कम्पनी में मैनेजर हैं। दोनों उन्हीं के पास जा रही थीं। पल्लवी ने बताया कि दोनों युवक वाराणसी में ही उसी कोच में आकर बैठ गये थे। नीलिमा से लूटे गये हैंडबैग में 14​ हजार रुपये नकद, सोन की जंजीर, अंगूठी, कान का झाला व पैनकार्ड समेत मोबाइल गया है। सीओ जीआरपी वाराणसी मामले की जांच कर रहे हैं। जीआरपी ने बताया कि ट्रेन में प्रतिमा सरीन निवासी नोएडा एसी बी-1 कोच में सवार थी। उनके साथ हुई लूट की घटना को सुल्तानपुर में मुकदजा दर्ज किया गया है।


इस खबर को शेयर करें


Comments