Breaking News

शर्मनाक! उडऩदस्ते ने उतरवाये छात्राओं के कपड़े

वामा            Mar 20, 2015


बैतूल मल्हार मीडिया मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के चिचोली ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले हरदू गांव में लड़कियों के कपड़े उतरवाकर नकल चेक करने का शर्मनाक माला सामने आया है। ऐसे मामले प्रदेश को न सिर्फ शर्मसार करते हैं बल्कि समाज को, इस शासन व्यवथा के पहरेदारों को यह सोचने पर मजबूर करते हैं कि या तो शर्म बची नहीं है या फिर वो अधिकारी दिमागों से इतने अंधे थे कि उन्होंने दसवीं क्लास में पझ़ रही छात्राओं की चेकिंग पूरी क्लास में कपड़े उतरवाकर करवाई। इससे भी ज्यादा हैरानी की बात ये कि उस समय परीक्षा केंद्रों पर मौजूद टीचरों ने इसका विरोध क्यों नहीं किया? दरअसल 17 मार्च को दसवीं क्लास का विज्ञान का पेपर था। परीक्षा के दौरान उडऩदस्ता स्कूल में पहुंचा और पहुंचते ही आपत्तिजनक ढंग से छात्राओं की तलाशी लेना शुरू कर दिया। जी मध्यपद्रेश-छत्तीसगढ़ की खबर के अनुसार छात्राओं ने बताया कि उनसे सलवार कमीज तक उतरवाई गई वो भी पूरी क्लास के सामने। छात्राओं ने बताया कि जांच दल के अधिकारियों ने उन्हें गलत ढंग से छुआ। मामला सामने नहीं आता अगर छात्रायें अपने परिजनों से इस बारे में बात न करतीं। छात्राओं ने अपने परिजनों का आपबीती सुनाई तब उनके विरोध के बाद यह मामला सामने आया। अपनी लाड़लियों के मुंह से यह सब सुनकर अभिभावक गुरूवार शाम को कलेक्टर और कमिश्नर से मिले। छात्राओं ने रो-रोकर अपनी पीढ़ा सुनाई। उन्होंने बताया कि वे बता भी नहीं सकतीं कि उनके साथ कैसा शर्मनाक व्यवहार किया गया। इसके बाद दर्जनों छात्राओं के परिजन कलेक्टर और कमिश्नर से मिले और शिकायत कर कार्रवाई की मांग की। अभिभावकों की शिकायत पर कमिश्रर ने एडीएम को मामले की जांच करने के निर्देश दिए है। उधर बैतूल के प्रभारी मंत्री सरताज सिंह ने मामले की जांच गंभीरता से करने के निर्देश दिये हैं। इस मामले में गृहमंत्री बाबूलाल गौर ने कहा है कि ऐसे लोगों का सरकारी नौकरी से हटा दिया जाना चाहिये। उधर कांग्रेस ने भी कड़ी निंदा करते हुये कहा है कि शिवराज के राज में भांजियों की अस्मिता को सीधा निशाना बनाया जा रहा है।


इस खबर को शेयर करें


Comments