Breaking News

शर्मनाक:दलित महिला चुनाव जीती तो गोबर खिलाया

वामा            Mar 17, 2015


शिवपुरी मल्हार मीडिया कई दशक गुज़र गए देश को आजाद हुए, महिला सशक्तिकरण के साथ-साथ सामाजिक ,समरसता के ज़ुबानी झंडे गाढ़ते हुए। मगर आज भी ऐसी कई शर्मनाक घटनाएं सामने आती हैं कि हम खुद से नज़रें मिलाने लायक नहीं रहते। ऐसी ही शर्मनाक घटना मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में एक हुई है। यहां के कुवांरपुर गांव में कुछ गुंडों ने एक दलित महिला को गोबर खाने के लिए मजबूर किया क्योंकि वह गांव की उप सरपंच चुनी गई थी। घटना सोमवार की है। कुसुम जाटव नाम की दलित महिला अपने गांव की उप सरपंच चुनी गई थीं।एक दलित महिला का उप सरपंच चुना जाना गांव के सरपंच कंचन रावत को नागवार गुजरा । इसी बात से गुस्सा होकर कंचन रावत कुछ गुंडों के साथ कुसुम के घर पहुंच गया।कंचन रावत ने सिर्फ कुसुम की परिवार को बुरी तरह पीटा। इतना ही नहीं उन्होंने कुसुम को गोबर खाने के लिए मजबूर भी किया। शिवपुरी जिले में दलित वर्ग की एक नवनिर्वाचित महिला उप सरपंच को कुछ दबंगों द्वारा जबरन गोबर खिलाने का मामला सामने आया है। महिला, उसके पति और ससुर के साथ मारपीट भी की गई। आरोपियों ने महिला और उसके परिवार को गांव छोड़कर जाने की धमकी भी दी है। मामला सिरसौद थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत कुंअरपुर का है। गत 11 मार्च को यहां उप सरपंच का चुनाव था। अन्य उम्मीदवार न होने के कारण दयाली जाटव की पत्नी कुसुमा निर्विरोध उप सरपंच चुन ली गईं। इससे गांव के कुछ दबंग नाराज हो गए। उसी शाम को गांव की सरपंच ममता रावत के पति दिनेश रावत सहित कंचन रावत, लल्लू, कल्लू, शंकरलाल, ठाकुर लाल और छोटे रावत दयाली के घर जा पहुंचे। वहां जातिसूचक गालियां देते हुए उन्होंने कुसुमा से मारपीट शुरू कर दी। कुसुमा को बचाने के लिए उसका पति दयाली, ससुर स्वरूपा और पूर्व सरपंच भूरा जाटव आए तो दबंगों ने उनके साथ भी मारपीट की। इसी दौरान दबंगों ने कुसुमा के मुंह में गोबर डाल दिया। पीडि़ता ने घटना के बाद थाने में आवेदन दिया लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। जब मामले ने तूल पकड़ा तो पुलिस ने दबंगों के खिलाफ सोमवार को मामला दर्ज किया। सिरसौद थाना प्रभारी राजेंद्र शर्मा ने बताया कि सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। सामाजिक संस्था सहरियाक्रांति ने मामले की उच्च स्तरीय जाँच की मांग करते हुए मामले की कायमी न करने वाले पुलिस वालों पर सख्त कार्यवाही की मांग की है


इस खबर को शेयर करें


Comments