मल्हार मीडिया ब्यूरो।
झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिला मुख्यालय चाईबासा से सटे हवाई अड्डा पर अपने दोस्त के साथ घूमने गई सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है।
पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि युवती की ओर से 9-10 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
पुलिस अपराधियों की पहचान और उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए छापेमारी अभियान चला रही है।
सामूहिक दुष्कर्म के बाद पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
शनिवार को भी कुछ मेडिकल टेस्ट कराने की बात कही गई है। पीड़िता जिले के ही एक गांव से आकर चाईबासा शहर में एक किराये के मकान पर रही है।
वह सॉफ्टवेयर इंजीनियर है, इन दिनों युवती वर्क फ्रॉर्म होम जॉब कर रही है।
बताया जाता है कि गुरुवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे युवती अपने एक दोस्त के साथ हवाई अड्डा की तरफ घूमने गई थी। वहां स्कूटी खड़ा कर दोनों बात कर रहे थे।
उसी समय 9-10 अज्ञात युवक आए। युवकों ने पीड़िता के दोस्त के साथ मारपीट कर उसका मोबाइल और नगद छीन लिया।
जबकि युवती को सुनसान जगह पर खींच ले गए, जहां सभी ने दुष्कर्म किया। घटना के बाद किसी तरह दोनों मुफस्सिल थाना पहुंचे और पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी।
इस संबंध में पीड़िता के बयान पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है।
मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
जबकि न्यायालय में 164 का बयान कलमबंद किया गया है। अपराधियों की शिनाख्त के लिए आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरे की छानबीन की जा रही है।
पुलिस ने इस गैंगरेप मामले में कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है। हिरासत में लिये गये युवकों से पूछताछ की जा रही है।
जिले के पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर खुद इस मामले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।
Comments