मल्हार मीडिया भोपाल।
संगिनी जेंडर रिसोर्स संस्था द्वारा लगातार महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और उनके सशक्तिकरण की दिशा में सराहनीय काम किया जा रहा है। संगिनी से जुड़ी महिलाओं की कलात्मकता का नमूना आपको भोपाल के महिला थाने में देखने को मिल जाएगा।
इस संबंध में संगिनी की संस्थापक प्रार्थना मिश्रा ने लिखा कभी महिला थाने जाने का मौका मिले संगिनी की बहनों द्वारा तैयार इस दीवार का निरीक्षण जरूर करे उनके नाम भी हैं, उनके काम के साथ। प्रार्थना ने बताया कि नीलम तिवारी ने महिलाओं को इस ट्रेनिंग से जोड़ने की जिम्मेदारी बखूबी निभाई।
महिला थाने में जिन महिलाओं ने वॉल पेंटिंग की है उनमें सर्वसुश्री राम खिल्लारे, कविता शिवानी, देव कुमारी, शारदा, रीना विमला, गीता, अलका, साधना शामिल के नाम शामिल हैं।
Comments