Breaking News

हॉस्टल में 5 वीं की छात्रा के मुंह पर कालिख पोती, डांस करवाया

वामा            Dec 06, 2022


मल्हार मीडिया डेस्क।

मध्यप्रदेश के बैतूल में हॉस्टल की छात्राओं को जूते की माला पहनाकर छात्रावास में घुमाने और मुंह पर कालिख पोतकर डांस करवाने का मामला सामने आया है।

मामला दामजीपुरा में संचालित आदिम जाति कल्याण विभाग के कस्तूरबा गांधी कन्या छात्रावास का है।

घटना के बाद से पीड़ित छात्रा इतनी डरी हुई है कि परिजनों को छात्रावास लौटने से इनकार कर दिया। कलेक्टर ने इस मामले में जांच के बाद सख्त कार्रवाई की बात कही है।

मामला सामने आने के बाद कोरकू समाज संगठन और बच्ची के परिजन मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे। उन्होंने कलेक्टर से इसकी शिकायत की। कलेक्टर अमनवीर सिंह बैंस ने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं।

उन्होंने भरोसा दिलाया कि जांच के बाद संबंधित कर्मचारी को सस्पेंड करेंगे। इधर कोरकू समाज संगठन ने जल्द कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

ये घटना करीब एक सप्ताह पुरानी है, और वार्डन की इस करतूत का खुलासा तब हुआ जब परिजन 5वीं की छात्रा से मिलने छात्रावास पहुंचे। छात्रा ने रो-रोकर उन्हें आपबीती सुनाई।

छात्रा ने परिजनों को बताया कि 400 रुपए की चोरी का इल्जाम लगाकर बेटी को बुरी तरह से प्रताड़ित किया गया। घटना पर विरोध जताते हुए छात्रावास अधीक्षिका से बात की तो उन्होंने अपनी गलती मानते हुए इसके न दोहराए जाने का भरोसा दिया। 

 पांचवी में पढ़ने वाली छात्रा ने बताया- यह बात पिछले रविवार की है। छात्रावास की अधीक्षिका सुनीता उईके ने पांच छात्राओं पर चोरी का इल्जाम लगाया। इनमें मैं भी शामिल थी।

सबसे पहले अधीक्षिका ने हमें जूते-चप्पल की माला पहनाई। इसके बाद हॉस्टल के सभी कमरों में घुमाया। रात में हमारे साथ मारपीट की गई।

काजल, लिपिस्टिक, पाउडर लगाया गया। हमारे बाल खुलवाए गए। इसके बाद हमें डांस करने को कहा गया। डांस करने से इनकार किया तो फिर से पीटा गया। हम पर आरोप लगाया गया कि हमने 400 रुपए चोरी किए हैं। हमने तो कोई चोरी नहीं की, फिर भी हमें जलील और प्रताड़ित किया गया।

बच्ची ने आगे कहा- अब तो मुझे छात्रावास जाने में भी डर लग रहा है। मैं अब छात्रावास में वापस नहीं जाना चाहती हूं। रविवार को भी खूब प्रताड़ित किया गया। रात में हमें भूत बनाया गया। उसी स्टाइल में डांस करने को कहा गया।

धमकाया गया कि अगर इसकी शिकायत घर पर की तो और पीटा जाएगा। हम पांच छात्राओं में मेरे क्लास की ही एक और लड़की को आरोपी बनाया गया। इसके अलावा 7वीं और 8वीं क्लास की भी एक-एक छात्राओं को प्रताड़ित किया गया।


आपबीती बताते समय 5वीं की छात्रा की आंखों में डर नजर आ रहा था। उसने दबी जुबान में कहा- मैडम बहुत प्रताड़ित करती हैं।

छात्रावास में रोज समय पर खाना नहीं मिलता। कई बार तो दोनों टाइम खाना नसीब नहीं होता है। पहले भी इसकी शिकायत की गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

 

 

 



इस खबर को शेयर करें


Comments