Breaking News

विधानसभा:तीन सालों में हुईं 430 घोषणायें,अकेले सीहोर में 112

राजनीति            Mar 02, 2017


मल्हार मीडिया।
पिछले तीन सालों यानी कि वर्ष 2014,2015 और 2016 में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने विभिन्न जिलों में 430 घोषणाएं की हैं। कांग्रेस विधायक ने आज विधानसभा में कहा कि जितनी भी घोषणायें हुई हैं उनमें से एक का भी पालन नहीं हुआ है। दरअसल गोविंद सिंह मंत्री रामपाल से भिंड जिले और विदिशा,सीहोर में हुई घोषणाओं का ब्यौरा जानना चाहते थे।

गोविंद सिंह ने आरोप लगाया कि सिर्फ सीहोर जिले में 112 घोषणायें की गई हैं। इसके अलावा घोषणायें वहीं की गईं जहां—जहां उपचुनाव हुये हैं। गोविंद सिंह ने कहा इन घोषणाओं में से भी मात्र 20 ही पूरी हुई हैं।

मुख्यमंत्री की घोषणाओं से इस सवाल पर गोविंद सिंह ने लोक निर्माण मंत्री रामपाल सिंह पर आरोप लगाया कि वे केवल सीहोर और विदिशा में हुई घोषणाओं पर ही ध्यान देते हैं। उन्होंने रामपाल से सवाल किया कि आप केवल विदिशा और सीहोर के ही मंत्री हैं क्या। इस पर रामपाल ने कहा कि आपके भिंड जिले में जो 50 सालों में नहीं हुआ वह हमने 11 सालों में करके दिखा दिया है।

प्रश्नकाल के दौरान गोविंद सिंह ने पूछा था कि सीएम ने दिसम्बर 13 से लेकर दिसम्बर 16 तक सीएम की लोक निर्माण विभाग से संबंधित कितनी घोषणाएं सीएम कार्यालय में दर्ज हैं और उनमें से कितनी पूरी हुर्इं। इस पर मंत्री रामपाल सिंह ने उन्हें बताया कि इस दौरान सीएम कुल 430 घोषणाएं की हैं।

इनमें से कुछ पूरी हो गई हैं और कुछ पर काम चल रहा है। गोविंद सिंह ने आरोप लगाया कि मंत्री केवल सीहोर और विदिशा की घोषणाओं पर ही ध्यान देते हैं। पूरे प्रदेश की घोषणाओं पर उनका ध्यान नहीं है। उन्होंने रामपाल से कहा कि वे केवल सीहोर और विदिशा के ही मंत्री हैं क्या। इस पर रामपाल सिंह ने कहा कि विभाग सभी जगह पर काम कर रहा है। उन्होंने गोविंद सिंह ने कहा कि हमने भिंड में चार गुना काम किया है। हम चंबल को यूपी से भी जोड़ने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि भिंड जिले में सड़कों का जाल बिछाया गया है।

 



इस खबर को शेयर करें


Comments