Breaking News

बीएसएफ में तैनात आईजी का हार्ट अटैक से निधन

मध्यप्रदेश            Mar 20, 2025


मल्हार मीडिया भोपाल।

सीमा सुरक्षा बल अकादमी टेकनपुर में तैनात इंस्पेक्टर जनरल (IG) राजेश शर्मा का बुधवार 19 मार्च को देर रात दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। उनकी अचानक मृत्यु से बीएसएफ अकादमी में गहरा शोक छा गया है। राजेश शर्मा की मृत्यु न केवल बीएसएफ के लिए, बल्कि उनके परिवार और अन्य सुरक्षा बल के लिए भी अपूरणीय क्षति है।

प्रापत जानकारी के अनुसार, बुधवार देर रात उन्हें सीने में तेज दर्द की शिकायत हुई, जिसके बाद परिवार के सदस्य तुरंत उन्हें अकादमी के अस्पताल ले गए। हालत बिगड़ने पर डॉक्टरों ने उन्हें ग्वालियर जिला अस्पताल रेफर कर दिया, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

राजेश शर्मा मध्य प्रदेश के गुना जिले के रहने वाले थे। हाल ही में दो महीने पहले ही उन्हें आईजी के पद पर पदोन्नत किया गया था और उनकी तैनाती टेकनपुर स्थित बीएसएफ अकादमी में हुई थी।

उनके करियर की शुरुआत 1987 में असिस्टेंट कमांडेंट के रूप में हुई थी और पहली पोस्टिंग जम्मू-कश्मीर में मिली थी। इसके बाद उन्होंने दिल्ली में एसपीजी और मध्य प्रदेश एसडीआरएफ में भी अपनी सेवाएं दीं। वह अगले दो वर्षों में सेवानिवृत्त होने वाले थे।

उनकी असामयिक मृत्यु से उनके सहयोगी, अधीनस्थ अधिकारी और परिवारजन गहरे सदमे में हैं। बीएसएफ के डीजी सहित वरिष्ठ अधिकारियों ने उनके निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की है।

 

 

 


Tags:

malhaar-media bsf-ig-no-more heart-attack tekanpur-gwalior-madhya-pradesh

इस खबर को शेयर करें


Comments