Breaking News

कलेक्टर के निर्देश:विशेष दुकान संस्था से स्कूली सामग्री लेने पर होगी सख्त कार्यवाई

छत्तीसगढ़            Apr 10, 2023


मल्हार मीडिया भोपाल।

कॉपी-किताबें और यूनिफार्म को लेकर लगाता मिल रही शिकायतों को देखते हुए भोपाल कलेक्टर आशीष सिंह ने  सभी एसडीएम और जिला शिक्षा अधिकारियों को कार्यवाई करने के निर्देश दिए हैं।

कलेक्टर आशीष सिंह ने सभी एसडीएम और जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि किसी विशेष दुकान या संस्थान से स्कूल सामग्री लेने के निर्देश पर कार्रवाई होंगी।

भोपाल जिले में धारा 144 में प्रतिबंधात्मक आदेश क्रियाशील है। कलेक्टर आशीष सिंह ने सभी एसडीएम और जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि जिले में धारा 144 के अंतर्गत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी है।

जिसके अंतर्गत कोई भी शिक्षा संस्थान, स्कूल विद्यालय अपने विद्यार्थियों को किसी विशेष संस्थान, दुकान से पुस्तक, किताब और स्टेशनरी का सामान खरीदने के लिए दबाव नहीं डालेगा और ना ही ऐसी किसी प्रकार के निर्देश देगा।

यदि किसी स्कूल ,संस्थान के विरुद्ध किसी प्रकार को शिकायत मिलती है तो उसके प्रति अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए।

कलेक्टर आशीष सिंह ने सभी अधिकारियो को कहा है कि जिले में यह सुनिश्चित करें कि बच्चों और पालकों पर किसी प्रकार का दबाब नही बनाया जाए।

 यदि किसी भी संस्थान के द्वारा  इस प्रकार का कोई निर्देश या समान खरीदने के लिए प्रेरित किया जाता है तो उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाए।

 



इस खबर को शेयर करें


Comments