मल्हार मीडिया ब्यूरो।
जम्मू कश्मीर के राजौरी में रविवार 1 जनवरी,देर शाम आतंकी हमला हुआ है।
पुलिस के अनुसार इस फायरिंग में तीन लोगों की मौत हुई है, जबकि 7 लोग घायल हुए हैं।
वारदात के बाद सेना व पुलिसकर्मियों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है। पूरा इलाका छावनी तब्दील हो गया है।
जम्मू के एडीजीपी मुकेश सिंह ने बताया कि राजौरी के ऊपरी डांगरी गांव में करीब 50 मीटर की दूरी पर स्थित 3 घरों में हुई गोलीबारी की घटना हुई है। वारदात के बाद इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया गया है।
राजौरी में चिकित्सा अधीक्षक डॉ. महमूद ने जानकारी दी कि राजौरी के डांगरी इलाके में फायरिंग की घटना हुई है।
इसमें 3 लोगों की जान गई है और 7 घायल हो गए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया और इलाज किया जा रहा है। पुलिस व जिला प्रशासन मौके पर पहुंच गया है। डॉ महमूद ने कहा कि घायलों के शरीर पर गोलियों के कई निशान हैं।
वहीं दूसरी घटना श्रीनगर से सामने आई है। यहां रविवार को आतंकवादियों ने सीआरपीएफ के एक बंकर पर ग्रेनेड फेंका, जो सड़क किनारे फट गया। जिसमें एक नागरिक घायल हो गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों के मुताबिक यह घटना श्रीनगर के हलवल इलाके में हुई। आतंकवादियों ने शाम लगभग 7:45 बजे मिर्जा कामिल चौक के पास केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक बंकर की ओर एक ग्रेनेड फेंका, जो सड़क के किनारे फट गया।
अधिकारियों ने कहा कि हबक निवासी समीर अहमद मल्ला विस्फोट में मामूली रूप से घायल हो गया। उन्होंने कहा कि उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
तीसरी घटना जम्मू कश्मीर के पुलवामा से है। यहां सीआरपीएफ के एक जवान से कथित तौर पर राइफल छीनने के कुछ घंटे बाद पुलिस परिवार की मदद से युवक को वापस लाई। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
कश्मीर के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक विजय कुमार ने कहा कि छीना गया हथियार भी बरामद कर लिया गया है। कुमार ने ट्विटर पर लिखा, ‘पुलिस परिवार की मदद से पुलवामा के इरफान बशीर गनी उर्फ सोबा गनी (25) को ‘एके-47’ राइफल के साथ वापस लाई।
राइफल को उसने (बशीर) आज सुबह सीआरपीएफ जवानों से छीन लिया था। उन्होंने कहा कि मामले में जांच चल रही है। कुमार ने कहा, ‘हम परिवार की भूमिका की सरहाना करते हैं।
पुलिस के अनुसार, दक्षिण कश्मीर जिले के राजपुरा के निचले इलाके में ड्यूटी पर तैनात सीआरपीएफ के एक जवान से गनी ने कथित तौर पर एक ‘एके-47’ सर्विस राइफल छीन ली थी।
उन्होंने बताया कि घटना के तुरंत बाद सुरक्षा बलों ने हथियार बरामद करने और ‘झपटमार’ को पकड़ने के लिए अभियान शुरू किया था।
Comments