Breaking News

मध्यप्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र में आए 1632 प्रश्नों में से 858 तारांकित

खास खबर            Dec 18, 2022


मल्हार मीडिया।

 मध्य प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र सोमवार, 19 दिसंबर,2022 से शुरू हो रहा है।

यह सत्र शुक्रवार 23 दिसंबरतक चलेगा,  इस पांच दिवसीय सत्र में सदन की पांच बैठकें होंगी।

 विधानसभा के प्रमुख सचिव ए.पी. सिंह के अनुसार शीतकालीन सत्र की अधिसूचना जारी होने की तारीख से अब तक 858  तारांकित प्रश्न और 774 अतारांकित प्रश्न यानी कुल 1632 प्रश्नों की सूचना प्राप्त हुई है।

जबकि ध्यानाकर्षण की 211, स्थगन प्रस्ताव की 5, अशासकीय संकल्प की 16, शून्यकाल की 67  सूचनाएं प्राप्त हुई हैं। 04 विधेयक भी विधानसभा सचिवालय को प्राप्त हुए हैं।

 उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश की पंचदश विधानसभा का  यह त्रयोदश सत्र होगा

 



इस खबर को शेयर करें


Comments