मल्हार मीडिया ब्यूरो।
मध्य प्रदेश के पन्ना में 25वीं यूथ नेशनल वालीबाल चैंपियनशिप के समापन कार्यक्रम के दौरान मंचासीन भाजपा नेत्री आपस में भिड़ गईं और एक ने दूसरे को मंच पर ही थप्पड़ जड़ दिए।
मंच पर उपस्थित अन्य महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया।
थप्पड़बाजी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, वीडियो वायरल करते हुए कांग्रेस के कई नेताओं ने चुटकी ली है।
साथ ही भारतीय जनता पार्टी पर सवाल खड़े किए हैं।
बताया जा रहा है कि भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य चंद्रप्रभा तिवारी पर आरोप है कि उन्होंने भरे मंच पर बीजेपी महिला मोर्च की उपाध्यक्ष नीलम चौबे को थप्पड़ जड़ दिया।
थप्पड़बाजी का यह वीडियो 22 दिसंबर का बताया जा रहा है।
दरअसल, पन्ना में 25वीं राष्ट्रीय वॉलीबॉल चैंपियनशिप का समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जहां खिलाड़ियों को पुरस्कार देने के लिए बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष और क्षेत्रीय सांसद वीडी शर्मा बतौर मुख्य अतिथि मौजूद थे।
इस कार्यक्रम में प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल, श्रम मंत्री बृजेंद्र सिंह समेत स्थानीय विधायक संजय पाठक भी मौजूद थे।
इसी बीच भाजपा की इन दो महिला नेत्रियों के बीच थप्पड़बाजी हो गई। घटना का वीडियो मोबाइल के कैमरे में कैद हो गया।
कांग्रेस जहां बीजेपी पर तंज कस रही है तो वहीं बीजेपी के पन्ना जिला अध्यक्ष और कई अन्य बड़े बीजेपी के नेता मामले में चुप्पी साधे हुए हैं थप्पड़बाजी की वजह मंच पर कुर्सी पर बैठने को लेकर बताई जा रही है तो कुछ लोग बता रहे हैं कि स्वागत को लेकर विवाद बहुआ था।
यह वीडियो 22 दिसंबर के तलैया फील्ड में आयोजित कार्यक्रम का है, जो अब इंटरनेट मीडिया में प्रसारित हो रहा है।
खास बात यह है कि इस कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा सहित मध्य प्रदेश शासन के छह मंत्रियों समेत भाजापा के कई नेताओं और पदाधिकारी भी शामिल थे।
इस मामले में बीजेपी के किसी भी बड़े नेता का अभी तक कोई भी बयान नहीं आया है बताया जा रहा है कि मामला बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा तक पहुंच गया है और अब वही इस पूरे मामले में कार्यवाही करेंगे।
Comments