मल्हार मीडिया भोपाल।
देश में एक बार फिर कोराना ओमीक्रोन के नए वेरिएंट के दस्तक दे चुका है। मध्यप्रदेश में भी इसकी आहट हो चुकी है। दो साल पुराने कटु दुखदायी अनुभवों को देखते हुए मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार ने आज आज कोराना नियंत्रण के लिए समत्व बैठक बुलाई।
मुख्यमंत्री आवास पर हुई इस बैठक में श्री चौहान ने अहम निर्देश देते हुए कहा कि कोरोना को लेकर अलर्ट पर रहें और तैयारी पूरी रखें।
ऑक्सीजन प्लांट की मॉक ड्रिल कराई जाए। अस्पतालों में कोरोना निराकरण संबंधी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित कर ले
दवाइयों की पर्याप्त व्यवस्था रखी जाए। प्रदेश में कोरोना वैक्सीन की पर्याप्त व्यवस्था है। जिन्होंने बूस्टर डोज नहीं लगवाई वो बूस्टर डोज लगवाएं
प्रदेश में अभी स्थिति सामान्य है, चिंता की बात नहीं लेकिन स्वास्थ्य अमला अलर्ट पर रहे ।
इसी कड़ी में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग राजधानी भोपाल में स्थित गांधी मेडिकल कॉलेज की स्टेट वायरोलॉजी लेबोरेटरी पहुंचे।
यहां मंत्री सारंग ने लैबोरेटरी की व्होल जिनोम सिक्वेंसिंग मशीन का निरीक्षण किया।
इस जीनोम सिक्वेंसिंग से कोरोना के नए वेरिएंट की पहचान हो सकेगी। मंत्री सारंग ने कहा कि, केंद्र सरकार के निर्देश पर पॉजिटिव केसों की जीनोम सिक्वेंसिंग की जा सकेगी।
गौरतलब है कि भोपाल के ही एम्स के बाद स्टेट वायरोलॉजी लेबोरेट्री में जिनोम सिक्वेंसिंग गांधी मेडिकल कॉलेज में भी हो सकेगी भी हो सकेगी जिनोम सिक्वेंसिंग। मंत्री श्री सारंग ने बताया कि, एक बार में 96 पॉज़िटिव केसों की जीनोम सिक्वेंसिंग हो सकेगी।
Comments