मल्हार मीडिया भोपाल।
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्मार्ट सिटी पार्क में ई- बाइक को हरी झंडी दिखाकर शहर में ई- बाइक की शुरूआत की।
अब भोपाल में ई- बाइक किराए पर आम जनता के लिए उपलब्ध होंगी ।
मुख्यमंत्री ने आज 2 फरवरी बुधवार को स्मार्ट सिटी पार्क में 75 इलेक्ट्रिक बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर इसका शुभारंभ किया।
यह ई-बाइक रैली डिपो चौराहा, पी एण्ड टी चौराहा, संजय काम्पलेक्स, माता मंदिर, प्लेटिनम प्लाजा होते हुए टीटी नगर स्टेडियम पहुंचकर संपन्न हुई।
इस अवसर पर कलेक्टर अविनाश लवानिया और स्मार्ट सिटी कंपनी के आला अधिकारी भी मौजूद थे।
मुख्यमंत्री शिवराज ने इस मौके पर लोगों से अपील की कि ई-बाइक्स इको-फ्रेंडली है, इसका अधिकतम उपयोग कीजिये, हम सबके प्रयास से ही पर्यावरण सुरक्षित रहेगा।
स्मार्ट बाइक की शुरुवात भोपाल नगर निगम सीमा में हुई। शहर में ई-बाइक्स के लिए छह डाकिंग स्टेशन बनाए गए हैं।
ये स्टेशन टीटी नगर स्टेडियम, आईएसबीटी, एमपी नगर जोन-1, प्लेटिनम प्लाजा (अटल पथ), वन-विहार एवं बोट क्लब पर बने हैं।
आवश्यकता व नागरिकों की मांग के अनुसार इलेक्ट्रिक बाइक व डाकिंग स्टेशनों की संख्या बढ़ाई जाएगी।
Comments