Breaking News

जनता की शिकायत पर मुरैना एसपी को सीएम शिवराज ने तत्काल प्रभाव से हटाया

खास खबर            Apr 07, 2023


मल्हार मीडिया भोपाल।

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज मुरैना दौरे पर थे, इस दौरान उन्होंने मुरैना एसपी आशुतोष बागरी को तत्काल प्रभाव से हटा दिया।

बताया जा रहा है कि स्थानीय लोगों की शिकायतों से नाराज होकर सीएम ने एसपी बागरी को हटाया क्योंकि वे उनकी कार्यशैली संतुष्ट नहीं थे।

स्थानीय लोग कुछ मामलों में त्वरित और प्रभावी कार्रवाई नहीं होने से नाराज थे।

दरअसल, मुख्यमंत्री शिवराज आज मुरैना जिले के दौरे पर पहुंचे थे, यहां कुछ मामलों में त्वरित और प्रभावी कार्रवाई नहीं होने से नाराज स्थानीय लोगों की शिकायत मिलते ही उन्होंने एक्शन लिया।

गौरतलब है कि सरकार ने एसपी के शिक्षक पिता लालाजी को भी सस्पेंड कर दिया था। आरोप था कि एसपी के पिता ने सरकारी शिक्षक रहते हुए मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना का लाभ उठाया।

यह योजना सिर्फ गरीबों के लिए सरकार द्वारा चलाई जाती है. इसके बाद एसपी सुर्खियों में छा गए. पिता के सस्पेंड होने के बाद एसपी पर यह दूसरी मुश्किल आई है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने सख्त तेवर और ऑन द स्पॉट फैसलों के लिए जाने जाते हैं।  

पिछले साल दिसंबर में सीएम शिवराज ने एक कार्यक्रम में मंच से ही दो अफसरों को ऑन द स्पॉट निलंबित कर दिया था।उन्होंने यह भी साफ कर दिया था कि अच्छे काम करने वालों को गले लगाऊंगा और गलत काम करने वालों को बर्दाश्त नहीं करूंगा। सीएम ने सख्त तेवर देख सभी अधिकारियों और आला अफसरों में खलबली मच गई थी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार एसपी के शिक्षक पिता लालाजी को 26 जनवरी से दो दिन पहले यानी 24 जनवरी को निलंबित कर दिया गया था।

दरअसल सतना जिले से करीब 250 यात्री द्वारिकापुरी की यात्रा पर गए थे, उसमें एसपी के माता-पिता भी गरीब बनकर मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना का लाभ उठाते हुए दर्शन पर निकले थे।

 



इस खबर को शेयर करें


Comments