मल्हार मीडिया ब्यूरो।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बाबासाहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर से संबंधित पांच केंद्रों को तीर्थ घोषित कर दिया है। इन सभी को मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में शामिल कर दिया गया है। डॉक्टर अंबेडकर की जयंती के अवसर पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इसकी घोषणा की है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि, हमने यह तय किया है कि संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी से जुड़े पंचतीर्थों जन्मभूमि महू, शिक्षा भूमि लंदन, दीक्षा भूमि नागपुर, महापरिनिर्वाण भूमि दिल्ली और चैत्य भूमि, मुंबई को मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत जोड़ा जा रहा है।
इस अवसर पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बाबा साहेब डॉ. अंबेडकर के आदर्शों के अनुरूप मध्यप्रदेश सरकार चल रही है। हम उनके द्वारा बनाए गए संविधान और दिए गए सामाजिक न्याय के आदर्शों पर चल कर प्रदेश को आगे बढ़ाएंगे।
मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि बाबा साहेब डॉ. अंबेडकर के पंच-तीर्थ स्थलों को मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना में जोड़ा जाएगा। मऊ में साढ़े 3 एकड़ भूमि पर धर्मशाला का निर्माण किया जाएगा।
यानी अब मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत उपरोक्त पांचों स्थानों पर सरकार द्वारा तीर्थ यात्रा कराई जाएगी। जिस प्रकार फिलहाल भक्तों को गंगासागर और मथुरा वृंदावन भेजा जा रहा है ठीक उसी प्रकार उपरोक्त पांच स्थानों पर भी वायुयान से भेजा जाएगा।
मुख्यमंत्री चौहान ने मंच से लाड़ली बहना योजना के फायदे गिनाए। उन्होंने कहा कि चाहे एक घर में चार महिलाएं हो सभी को योजना का लाभ दिया जाएगा।
वहीं लाड़ली लक्ष्मी योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्जवला गैस योजना, शराब के अहाते बंद करने सहित अन्य योजनाओं पर पंडाल में बैठे महिलाओं और पुरुषों का ध्यान आकर्षित किया।
मुख्यमंत्री द्वारा उज्जैन में बने महाकाल लोक की तर्ज पर नगर में अहिल्या लोक बनाए जाने, करही को तहसील का दर्जा व बलवाड़ा को तहसील टप्पा बनाने की घोषणा की।
Comments