हल्दी फ्लेवर का श्रीखंड लॉन्च करेंगे मुख्यमंत्री शिवराज

खास खबर            Apr 04, 2023


 मल्हार मीडिया भोपाल।

मध्यप्रदेश में ये चुनावी साल है और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रदेशभर में तूफानी दौरे व सभाएं जारी हैं।

बुधवार 5 अप्रैल को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शहडोल जिले के ब्यौहारी आएंगे। यहां शिवराज तेंदू पत्ता लाभार्थियों के लिए आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके बाद ब्यौहारी में हल्दी फ्लेवर का श्रीखंड लॉन्च करेंगे। एक जिला एक उत्पाद मिशन के तहत यह प्रोडक्ट लॉन्च किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पहले हिरवार जलाशय पहुंचेंगे। बांध का पानी किसानों को सौंपेंगे। इसके बाद वे विधायक शरद कोल के साथ ब्यौहारी स्थित कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे।

मुख्यमंत्री चौहान इस दौरान ब्यौहारी क्षेत्र को करोड़ों रुपये के विकास कार्यों को सौग़ात दे रहे हैं। इस दौरान ब्यौहारी को अलग जिला बनाने की मांग एक बार फिर उठ सकती है।

ऐसी सभाओं में मुख्यमंत्री ने पहले भी नए जिलों की घोषणा की है। इस वजह से ब्यौहारी के लोग भी मांग कर रहे हैं।

शहडोल जिला प्रशासन ने शिवराज के स्वागत के खास इंतजाम किए हैं। समारोह के दौरान कुछ महिलाएं लाड़ली बहना योजना को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को अभिनंदन पत्र भी सौंपेगी। मुख्यमंत्री के सामने ही पात्र हितग्राही का ऑनलाइन फॉर्म भरा जाएगा।

जिला प्रशासन द्वारा प्रकाशित सफल सबल शहडोल पुस्तक का विमोचन करेंगे। ब्यौहारी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान एक ज़िला एक उत्पाद मिशन के तहत हल्दी फ्लेवर का श्रीखंड लॉन्च करेंगे। उसका स्वाद भी चखेंगे।

एसईसीएल की ओर से एक आंगनवाड़ी के विस्तार एवं हल्दी प्रोसेसिंग की दो यूनिट्स लगाने के लिए चेक प्रदान किया जाएगा।

मुख्यमंत्री के ब्यौहारी आते ही 6 साल पुरानी मांग ब्यौहारी को जिला बनाने की फिर से उठेगी। पिछले साल यह मांग विधानसभा का चुनावी मुद्दा रही है। इस बार भी यह अहम मुद्दा बनेगा।

बहरहाल, ब्यौहारी को जिला बनाने में कई प्रकार की प्रशासनिक अड़चनें सामने आ रही हैं। जिला नहीं बन पाने की स्थिति में स्थानीय जनप्रतिनिधि प्रयास करेंगे कि ब्यौहारी में एसडीएम और एएसपी कार्यालय खुल जाएं।

लगभग छह साल पहले मुख्यमंत्री ने ब्यौहारी की जनता को आश्वासन भी दिया था कि वे ब्यौहारी में एडिशनल कलेक्टर और एडिशनल एसपी की तैनाती करेंगे।

 



इस खबर को शेयर करें


Comments