ममता यादव।
अगर मध्यप्रदेश सरकार के वरिष्ठ मंत्री सदन में यह कहते हैं कि ऐसा विपक्ष हर सरकार को मिले तो सवाल फिर सरकार पर नहीं विपक्ष पर बनता है।
क्योंकि आज सदन में जो साक्षात गुजरा वह अविश्वसनीय तो था ही साथ ही बतौर नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह की भूमिका पर भी सवाल छोड़ गया।
दरअसल आज मंगलवार को मध्यप्रदेश विधानसभा में महू में आदिवासी युवती से दुष्कृत्य और उसकी मौत को लेकर ध्यानाकर्षण की मांग करते हुए विपक्ष के सदस्यों ने हंगामा किया।
कुछ सदस्य आसंदी तक पहुंच गए लेकिन अध्यक्ष गिरीश गौतम ने यह कहते हुए ध्यानाकर्षण की अनुमती नहीं दी कि कार्यवाही के पूर्व यह सूचना नहीं दी गई।
इसके बाद हंगामा नारेबाजी करते विपक्षी सदस्य सदन से बाहर चले गए और आधे से ज्यादा प्रतिपक्षी सदस्य सदन में ही बैठे रहे।
कार्यवही शुरू हुई तो अध्यक्ष ने नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह से पूछा कि कुछ लोग बहिर्गमन कर रहे हैं या कुछ और कर रहे हैं। इस पर नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने जवाब दिया कि नहीं बहिर्गमन नहीं है, अपने आप गए हैं जिनको जाना था गए।
इस पर अध्यक्ष ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष को सच बोलने के लिए बधाई। वहीं संसदीय कार्यमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष हमेशा सच बोलते हैं, उन्होंने विधायक सज्जन सिंह की तरफ इशारा करते हुए कहा कि इन्होंने कांग्रेस को कहां ला दिया है।
इस पर सज्जन सिंह बोले कि ये दोनों कुश्ती लड़ रहे हैं और मिलीजुली कुश्ती सब देख रहे हैं।
वहीं मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा कि ऐसा विपक्ष हर सरकार को मिले।
इस दौरान नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह सहज बने रहे। बाहर गए विपक्षी सदस्य वापस नहीं आए और कार्यवाही चलती रही।
Comments