Breaking News

मप्र मानवाधिकार आयोग ने तीन बड़े गंभीर मामलों में लिया संज्ञान, आरोपी गिरफ्तार, मांगे गए जवाब

खास खबर            Mar 14, 2023


मल्हार मीडिया भोपाल।

लड़की भगाई, तो युवक के पिता को पेड़ से बांधकर दो दिन पीटा, पीड़ित ने की आत्महत्या

 मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के चंदला के पंचमपुर गांव में पिछले दिनों संवेदनाओं को तार-तार करने और मानवीय गरिमा को खंडित करने का मामला सामने आया।  

50 साल के व्यक्ति को पेड़ से बांधकर दो दिन तक पीटा गया। उसका कसूर सिर्फ इतना था कि उसका बेटा एक लड़की को भगाकर ले गया था। पेड़ से बांधने और बेरहमी से मारपीट से उद्धा इतना आहत हुआ कि छूटने के बाद उसने फांसी लगाकर जान दे दी।

घटना दस दिन पुरानी है, पर पुलिस को इसकी जानकारी तक नहीं लगी। घटना का वीडियो वायरल होने पर पुलिस हरकत में आई और 6 आरोपियों पर केस दर्ज किया। आरोपी वे लोग हैं जिनकी बेटी को उद्धा का बेटा भगाकर ले गया था।

आरोपी उद्धा से कह रहे थे जब तक उनकी लड़की वापिस नहीं आती, तब तक नहीं छोड़ेगें। मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने मामले में एसपी छतरपुर से घटना का संपूर्ण विवरण एवं कार्यवाही के संबंध में 15 दिन में जवाब मांगा है।

 यात्री वाहन से ढोया जा रहा है अस्पताल का बायो मेडिकल वेस्ट

जिला अस्पताल दमोह से निकलने वाला बायो मेडिकल वेस्ट अनुबंधित वाहन के स्थान पर दूसरे खुले यात्री वाहन में ले जाया जा रहा है। इससे संक्रमण फैलने की आशंका बनी रहती है और यह नियम विरूद्ध भी है। जिला अस्पताल बायो मेडिकल वेस्ट इकट्ठा करने वाले ने बताया कि अनुबंध वाली गाड़ी उपलब्ध नहीं होने के कारण दूसरे वाहन में वेस्ट ले जा रहे हैं। इस तरह अत्यावश्यक सेवा में भी घोर लापरवाही जारी है और जिला अस्पताल प्रबंधन का भी इस ओर कोई ध्यान नहीं है। मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने मामले में सीएमएचओ, दमोह से जवाब मांगा है। आयोग ने पूछा है कि कितने वाहनों का किस प्रयोग हेतु अनुबंध किया गया है, यह जानकारी दें और अस्पताल में वेस्ट मैनेजमेंट के लिये क्या व्यवस्थाएं की गई हैं, यह भी बतायें।

खदान में डूबने से दो मासूमों की मौत

छतरपुर जिले के लवकुशनगर अनुविभाग के अंतर्गत दिदवारा गांव में तीन बच्चे नहाने के लिये पत्थर की खदान में उतरे थे और गहरेे पानी में डूब गये। हादसे में दो मासूम भाई-बहन की मौत हो गई। एक बच्चे को बचा लिया गया। यह पत्थर खदान कई दिनों से खुली हुई है, जहां अक्सर गांव के लोग नहाने आदि केे लिये उतर जाते हैं। मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने मामले में कलेक्टर व एसपी छतरपुर से घटना के संपूर्ण विवरण सहित जवाब मांगा है। आयोग ने पूछा है कि इस खुली जमीन (खदान) को खनन हेतु किसे दिया गया था ?

नाबालिग से रेप कर उसे धमकाने का आरोपी आयोग के हस्तक्षेप गिरफ्तार मप्र मानव अधिकार आयोग द्वारा हस्तक्षेप करने पर नाबालिग बच्ची से दुराचार कर उसे जान से मारने की धमकी देने और गर्भवती लड़की को बच्चा गिराने की दवाई खिलाने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। एसपी सागर ने आयोग को जवाब दे दिया है। मामला सागर जिले का वर्ष 2022 का है।

बीना ब्लॉक के आगासौद थानाक्षेत्र के धरमपुर गांव में दो पूर्ण विकसित भ्रूण मिलने से हडकंप मच गया था। पुलिस मौके पर पहुंची थी। घटना के अनुसार धरमपुर गांव में नवल लोधी के खंडहर पड़े मकान के पास बच्चे खेल रहे थे, जिन्हें वहां पर नवजात की तरह दिखने वाले दो भ्रूण दिखे थे। एक अखबार में प्रकाशित खबर पर संज्ञान लेकर आयोग ने एसपी सागर से तथ्यपरक जवाब मांगा था।

आयोग ने प्रकरण क्रमांक 8824/सागर/2022 में निरंतर सुनवाई की। एसपी सागर ने आयोग को सूचना दी है कि नाबालिग बालिका के साथ उसी के फूफा मोहरसिंह ने दुराचार किया था। पीड़िता को जान से मारने की धमकी दी थी।

पीड़िता के गर्भवती होने पर उसे बच्चा गिराने की दवाई खिलाई थी और घटनास्थल पर मृत अवस्था में पाये गये दोनों नवजात भ्रूण इसी पीड़िता के थे। पुलिस ने आरोपी मोहरसिंह से पूछताछ की। उसने अपना जुर्म मान लिया है। मोहरसिंह को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। चूंकि आरोपी गिरफ्तार हो चुका है, अतः आयोग में भी मामला समाप्त कर दिया गया है।

 



इस खबर को शेयर करें


Comments